नौवीं में नामांकित बच्चों की मांगी सूची

चाईबासा : टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय में शनिवार को संकुल स्तरीय बैठक उपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें सीआरपी सुब्रत चंद्र त्रिपाठी ने संकुल के प्रधान शिक्षक-शिक्षिकाओं से आठवीं पास छात्र-छात्राओं की सूची व नौवीं में नामांकित का नाम मांगा. शिक्षकों से पोशाक व बेंच-डेस्क क्रय की उपयोगिता शीघ्र जमा करने को कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2017 2:46 AM

चाईबासा : टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय में शनिवार को संकुल स्तरीय बैठक उपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें सीआरपी सुब्रत चंद्र त्रिपाठी ने संकुल के प्रधान शिक्षक-शिक्षिकाओं से आठवीं पास छात्र-छात्राओं की सूची व नौवीं में नामांकित का नाम मांगा. शिक्षकों से पोशाक व बेंच-डेस्क क्रय की उपयोगिता शीघ्र जमा करने को कहा गया.

साथ ही एसएमसी की बैठक में मुखिया की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने संबंधी डीएसइ का पत्र शिक्षकों को दिया गया. मौके पर उपेंद्र प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद, संजीव देव बर्मन, कृष्णा देवगम, अनुराग वर्मा, सुशीला सिंकु, फूलमती पूर्ति, पोनामी सावैयां, दयंती कुंकल, ललिता चातर, लक्ष्मी बोयपाई, पदमिनी सावैयां, सुरेखा भंज, शकुंतला दिग्गी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version