profilePicture

केजी में नामांकन पर शिक्षकों में उहापोह की स्थिति

चाईबासा : सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में केजी कक्षा में बच्चों की नामांकन को लेकर शिक्षकों में असमंजस बरकरार है. चूंकि राज्य से सूचना मिली है कि जो बच्चे आंगनबाड़ी में नहीं हैं उन्हीं बच्चों का नामांकन विद्यालय में करना है. जबकि पूर्व में शिक्षकों को बताया गया कि आंगनबाड़ी से सूची प्राप्त कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2017 2:47 AM

चाईबासा : सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में केजी कक्षा में बच्चों की नामांकन को लेकर शिक्षकों में असमंजस बरकरार है. चूंकि राज्य से सूचना मिली है कि जो बच्चे आंगनबाड़ी में नहीं हैं उन्हीं बच्चों का नामांकन विद्यालय में करना है. जबकि पूर्व में शिक्षकों को बताया गया कि आंगनबाड़ी से सूची प्राप्त कर चार प्लस व पांच प्लस आयु के बच्चों का नामांकन केजी कक्षा में करना है.

जिसके कारण शिक्षकों ने काफी संख्या में चार व पांच से अधिक आयु के बच्चों का नामांकन केजी में ले लिया है. अब नया आदेश आया है कि जिन बच्चों का नाम आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं है उन्हीं बच्चों का नामांकन लिया जा सकता है. केजी की कक्षा आरंभ होने से शिक्षकों ने संकुल की बैठकों में सीआरपी के सामने परेशानी रख रहे हैं. इस संबंध में सीआरपी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं. और तो और शिक्षक पूछ रहे हैं कि केजी कक्षा में नामांकित बच्चों को मध्याह्न भोजन कार्यक्रम में शामिल करना है या नहीं. हालांकि शिक्षक केजी के नवनामांकित बच्चों को भी भोजन व अंडा या फल देना आरंभ कर दिया है.
जबकि अब तक कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों के लिए खाद्यान्न व अंडा की राशि सरकार द्वारा व्यवस्था की गयी है.
इस तरह से केजी के बच्चों के लिए सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश न मिलने से शिक्षकों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version