एफबी पर अफसर बता दोस्ती की, निकला स्वीपर
चैटिंग के जरिये हुआ परिचय, युवती से मिलने रांची से चक्रधरपुर आया, पहुंचा थाने चक्रधरपुर : फेसबुक पर हुए एकतरफा प्यार ने रांची के डोरंडा के युवक को चक्रधरपुर थाने पहुंचा दिया. खुद को स्पेशल ब्रांच का अधिकारी बता रहे युवक की कथित प्रेमिका भी थाने पहुंची और प्यार और शादी से इनकार कर दिया. […]
चैटिंग के जरिये हुआ परिचय, युवती से मिलने रांची से चक्रधरपुर आया, पहुंचा थाने
चक्रधरपुर : फेसबुक पर हुए एकतरफा प्यार ने रांची के डोरंडा के युवक को चक्रधरपुर थाने पहुंचा दिया. खुद को स्पेशल ब्रांच का अधिकारी बता रहे युवक की कथित प्रेमिका भी थाने पहुंची और प्यार और शादी से इनकार कर दिया. करीब पांच घंटे थाने में रखने के बाद युवक को छोड़ दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान में चक्रधरपुर पंप रोड स्थित सेक्रेड हार्ट इंगलिश स्कूल में कार्यरत युवती और डोरंडा (रांची) निवासी युवक सूरज पासवान के बीच करीब एक वर्ष पूर्व फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. उस समय युवती रांची में ही रहकर पढ़ाई करती थी.
शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे अपनी कथित प्रेमिका
की तलाश में सूरज चारपहिया वाहन से खोजबीन करता हुआ स्कूल पहुंच गया. उसने स्कूल प्रबंधन से युवती का नाम लेते हुए मिलने की बात कही और अपना परिचय स्पेशल ब्रांच के अधिकारी के रूप में दिया.
स्कूल की प्राचार्या अंजलिना फरनांडो को संदेह हो गया और उन्होंने इसकी सूचना एएसपी अमन कुमार व चक्रधरपुर थाने को दे दी. कुछ देर बाद पहुंची पुलिस सूरज को उसके ड्राइवर व गाड़ी के साथ थाने ले आयी.
थाने में पूछताछ के दौरान युवक ने कहा कि वह युवती से शादी करना चाहता है. वहीं उसने यह भी बताया कि वह स्पेशल ब्रांच में स्वीपर का काम करता है.
न प्यार करती हूं न शादी करना चाहती हूं: युवती
कुछ देर बाद युवती भी थाने पहुंची और पुलिस के सामने कहा कि वह सूरज से न तो प्यार करती है और ना ही शादी करना चाहती है. युवती ने सूरज पर किसी भी तरह की कार्रवाई से भी पुलिस को इनकार कर दिया.
इधर सूरज से एएसपी अमन कुमार व एएसआई बीबी सिंह ने पूछताछ की. थाने में लगभग पांच घंटे तक रखने के बाद उसे छोड़ दिया गया.
युवती को खोजते पहुंचा उसके स्कूल
प्रिंसिपल ने पुलिस को दी सूचना
पुलिस ने पांच घंटे के बाद छोड़ा
नाम बदलकर दोस्ती की और सात दिन बनाकर रखा था बंधक: युवती
युवती ने थाने में साल भर पुरानी पूरी कहानी बतायी. युवती के अनुसार, फेसबुक पर सूरज ने अपना नाम सूरज पासवान की जगह सूरज कच्छप बताया था. चैटिंग के दौरान उसने मिलने की इच्छा जताई. सूरज पर भरोसा कर युवती जब उससे मिलने गयी तो उसने सात दिनों तक घर में बंधक बना कर रखा था. सूरज ने युवती के सारे जेवर भी बेच डाले.