छत्रसाल सिंह आज लेंगे नये डीआरएम का पदभार
चक्रधरपुर : सोमवार को चक्रधरपुर में छत्रसाल सिंह नये मंडल रेल प्रबंधक का पद संभालेंगे. श्री सिंह नार्दन रेलवे के मुख्य विजिलेंस अधिकारी (ट्रैफिक) पद पर कार्य कर चुके हैं. रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे श्री सिंह नयी दिल्ली से चक्रधरपुर पहुंचें, जहां करीब 20 अधिकारियों ने नये डीआरएम का स्वागत किया. इस दौरान अपर […]
चक्रधरपुर : सोमवार को चक्रधरपुर में छत्रसाल सिंह नये मंडल रेल प्रबंधक का पद संभालेंगे. श्री सिंह नार्दन रेलवे के मुख्य विजिलेंस अधिकारी (ट्रैफिक) पद पर कार्य कर चुके हैं. रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे श्री सिंह नयी दिल्ली से चक्रधरपुर पहुंचें, जहां करीब 20 अधिकारियों ने नये डीआरएम का स्वागत किया. इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक अनुप कुमार हेंब्रम ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया. मौके पर सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश, सीनियर डीएफएम बी विजयनाथ,
सीनियर डीइएन (को-ऑर्डिनेशन) अमित कंचन, सीनियर डीएससी मो रफीक अहमद अंसारी व अन्य मौजूद थे. वहीं शाम को रेलवे अधिकारी क्लब में नये डीआरएम श्री सिंह चक्रधरपुर रेलमंडल के सभी विभागीय प्रमुखों से परिचय प्राप्त किया. दूसरी ओर तत्कालीन डीआरएम राजेंद्र प्रसाद का विदाई देने का सिलसिला जारी रहा.
रेल अधिकारियों और मंडल सांस्कृतिक संगठन ने श्री प्रसाद को भावभिनी विदाई दी. इस दौरान सांस्कृतिक संगठन के सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. देर रात तक यह कार्यक्रम चलता रहा. मालूम रहे कि डीआरएम श्री प्रसाद को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की जिम्मेदारी मिली है.