13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम के 49 में से 40 निजी विद्यालय फर्जी तरीके से ले रहे फीस

प्रशासन की जांच में हुआ खुलासा चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के 49 में से 40 निजी स्कूल खुद के ही शपथ पत्र का उल्लंघन करते हुए फर्जी तरीके से फीस वसूल करने में लगे हैं. कई स्कूल घोषित राशि से ज्यादा फीस वसूल रहे हैं तो कई स्कूल घोषित फीस से कम फीस लेकर […]

प्रशासन की जांच में हुआ खुलासा

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के 49 में से 40 निजी स्कूल खुद के ही शपथ पत्र का उल्लंघन करते हुए फर्जी तरीके से फीस वसूल करने में लगे हैं. कई स्कूल घोषित राशि से ज्यादा फीस वसूल रहे हैं तो कई स्कूल घोषित फीस से कम फीस लेकर कई अन्य तरह के शुल्क जोड़कर ज्यादा राशि की वसूली अभिभावकों से कर रहे हैं. यह पूरा मामला उपायुक्त की ओर से करायी गयी जांच में सामने आया है. डीसी ने ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया है.
गौरतलब है कि उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने सभी निजी स्कूलों को खुद से शपथ पत्र में अपने स्कूलों में ली जा रही फीस की घोषणा करने का आदेश दिया था. उनके आदेश पर निजी स्कूलों ने शपथ पत्र में अपनी फीस की घोषणा की थी. इसके बाद डीसी ने सभी प्रखंडों के बीइइओ
को निजी स्कूलों की ओर से दिये गये शपथ पत्र और बच्चों से वसूली जा रही फीस में मिलान की जांच करने का आदेश दिया था. चार अप्रैल को हुए इस आदेश पर जांच के बाद डीएसइ नीलम आइलिन टोपनो ने 21 अप्रैल को डीसी को रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट मिलने के 24 घंटे के अंदर 22 अप्रैल को उपायुक्त ने निजी स्कूलों पर कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया.
जवाब नहीं देने पर मुकदमा करने का आदेश
डीसी ने निजी विद्यालयों के संचालकों को अपना पक्ष रखने का भी आदेश दिया है. उनसे कहा गया है कि वे अधिसूचित सभी तरह की फीस की डिटेल्स के साथ प्रस्तुत हों. निर्धारित अवधि में जवाब नहीं देने पर फर्जीवाड़ा तथा अभिभावकों की गाढ़ी कमाई ठगी करने का मुकदमा स्थानीय थाना में दर्ज करने का आदेश दिया है.
चक्रधरपुर के 28 में से 21, चाईबासा के सभी सातों निजी स्कूलों में मिली गड़बड़ी
चक्रधरपुर के कुल 28 निजी स्कूलों में ली जा रही फीस की जांच की गयी थी जिनमें 21 स्कूलों की फीस में गड़बड़ी मिली है. जगन्नाथपुर के एक निजी स्कूल, हाटगम्हरिया के दो में से एक, मंझारी के तीन में से दो झींकपानी में एक, नोवामुंडी के सभी चारों, मंझारी के सभी तीन में से दो निजी स्कूलों की फीस में गड़बड़ी मिली है. चाईबासा के सभी सातों निजी स्कूलों की फीस और शपथ पत्र में घोषित फीस मेल नहीं खा रहे हैं.
38 निजी स्कूलों को बंद करने के बाद दूसरी बडी कार्रवाई
बिना स्कूल भवन, लैब, बिजली, पानी, शौचालय के अभाव में चल रहे 38 निजी स्कूलों को डीसी ने 11 अप्रैल को बंद कर दिया था. इसके बाद फीस की जांच करायी. इस स्कूलों के फर्जीवाडा सामने आया. इसके बाद डीसी ने अब फीस पर भी लगाम कसकर निजी स्कूलों पर दूसरी बडी कार्रवाई की है.
शपथ पत्र को किया दरकिनार, जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
निजी स्कूल संचालकों को दिया एक सप्ताह का मौका, नहीं तो एफआइआर
इस तरह से निजी स्कूलों में मिली गड़बड़ी
शपथ पत्र में घोषित फीस और बच्चों से वसूली गयी फीस में भिन्नता पायी गयी. अर्थात शपथ पत्र में कुछ और दर्शाया गया और अभिभावकों से ज्यादा रकम वसूली गयी. कई स्कूलों ने पूरी फीस का विवरण शपथ पत्र में नहीं दिया. अर्थात ट्यूशन फीस को सिर्फ शपथ पत्र में दर्शाया गया, जबकि बच्चों को दी गयी स्कूल रसीद में कई तरह के फीस पाये गये. बच्चों से कई तरह के फीस ली जा रही थी, लेकिन रसीद में दर्शाया नहीं गया. अर्थात सभी तरह के फीस की रसीद उपलब्ध नहीं थी.
फीस लौटाने का आदेश
जांच में गड़बड़ी सामने आने के बाद डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने स्कूलों को आदेश दिया है कि शपथ-पत्र में घोषित फीस से अधिक वसूली गयी रकम वे अभिभावकों को लौटा दें और शपथ पत्र के अनुरूप रसीद भी दें. डीसी का आदेश है कि जिन स्कूलों ने घोषित फीस से कम राशि ली है वे भी फिर से शपथ-पत्र के अनुसार रसीद बनाकर अभिभावकों को सौंप दें.
बैलेंस शीट व खाते की होगी जांच
उपायुक्त ने निजी स्कूलों को उनके वर्ष 2014-15 से 2016-17 के ऑडिटेड बैलेंस शीट के साथ-साथ तीन साल के संचालित सभी बैंक खाते, बैंक स्टेटमेंट देने का भी आदेश दिया है.
फीस लौटाने में आनाकानी करनेवाले स्कूलों की यहां करें शिकायत
शपथ पत्र से ज्यादा वसूली गयी रकम देने में आनाकानी करने तथा फीस के अनुसार रसीद नहीं देने वाले स्कूलों की शिकायत करने के लिए डीसी ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. फीस लौटाने में आनाकानी करने वाले स्कूलों की शिकायत एडीसी जयकिशोर प्रसाद के मोबाइल नंबर 9431129605 तथा डीआरडीए डायरेक्टर अमित कुमार के मोबाइल नंबर 9430733824 तथा 7004710476 पर दी जा सकती है.
प्रखंड स्कूल का नाम जांच का परिणाम
चक्रधरपुर इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन फीस में भिन्नता
चक्रधरपुर एमसीएनजीपी स्कूल, टोकलो फीस में भिन्नता
चक्रधरपुर मधुसुदन पब्लिक स्कूल, आसनतलिया सही पाया गया
चक्रधरपुर शारदा फेयर प्राइमरी स्कूल सही पाया गया
चक्रधरपुर इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन, जोरा सभी फीस की रसीद उपलब्ध नहीं
चक्रधरपुर मुनी कृष्णा, महतो हिंदी मीडियम सभी फीस की रसीद उपलब्ध नहीं
चक्रधरपुर पदमावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सभी फीस की रसीद उपलब्ध नहीं
चक्रधरपुर लिटिल हर्ट अकाडमी सभी फीस की रसीद उपलब्ध नहीं
चक्रधरपुर विश्वकर्मा, सरस्वती शिशु मंदिर फीस में गड़बड़ी
चक्रधरपुर संत मार्क्स स्कूल, टोकलो सभी फीस की रसीद उपलब्ध नहीं
चक्रधरपुर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, तुलसी भवन शपथ के अनुसार रसीद नहीं
चक्रधरपुर स्वामी विवेकानंद, शिशु मंदिर रोलाडीह शपथ पत्र के अनुसार रसीद नहीं
चक्रधरपुर सुदर्शन पब्लिक स्कूल, टोकलो सभी फीस की रसीद उपलब्ध नहीं
चक्रधरपुर जलवा देवी सरस्वती शिशु मंदिर फीस शपथ पत्र के अनुसार नहीं
चक्रधरपुर न्यू फ्लाइट इंग्लिश मीडियम स्कूल फीस में भिन्नता
चक्रधरपुर गायत्री शिशु विद्या मंदिर सही पाया गया
चक्रधरपुर देव संस्कृति विद्यालय शपथ के अनुसार कुल राशि में अंतर
चक्रधरपुर गुरूकुल केरा ओड़िया हाई स्कूल कुल फीस में 70 रुपये की रसीद नहीं
चक्रधरपुर बारूट्टा मेमोरियल, मीडिल स्कूल जांच में सही पाया गया
चक्रधरपुर उत्कल मणि विद्या मंदिर हाई स्कूल शपथ के अनुसार रसीद नहीं
चक्रधरपुर सेक्रेड हर्ट इंग्लिश स्कूल जांच में सही पाया गया
चक्रधरपुर निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल जांच में सही पाया गया
चक्रधरपुर मधुसुदन महतो हाई स्कूल जांच में सही पाया गया
चक्रधरपुर ब्लू बेल इंग्लिश मीडियम स्कूल फीस में भिन्नता
चक्रधरपुर रामबचन सिंह पब्लिक स्कूल रसीद में फीस कम दर्शाया गया
चक्रधरपुर मां अमिया देव, मेमोरियल स्कूल फीस में समानता नहीं है
चक्रधरपुर किड्स जोन इलीमेंट्री फीस में समानता नहीं है
चक्रधरपुर ब्लू स्काई, इंग्लिश मीडियम स्कूल जांच में सही पाया गया
जगन्नाथपुर चंद्रमणि शिक्षा विहार, जैंतगढ़ फीस में भिन्नता
हाटगम्हरिया जीपीआरएसएसवीएम सही पाया गया
हाटगम्हरिया कोल्हान पब्लिक स्कूल जांच दल ने ठीक से जांच नहीं किया
मंझारी पदमावती जैन सरस्वती विद्या मंदिर शपथ पत्र के अनुसार रसीद नहीं
मंझारी पदमावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर जांच में सही पाया गया
मंझारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल बंद
झींकपानी केंजल पब्लिक स्कूल स्कूल बंद
नोवामुंडी सीताराम रूंगटा सरस्वती शिशु मंदिर शपथ पत्र के अनुसार फीस नहीं
नोवामुंडी पदमावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर शपथ पत्र के अनुसार फीस नहीं
नोवामुंडी ज्ञानचंद जैन सरस्वती शिशु मंदिर शपथ पत्र के अनुसार फीस नहीं
नोवामुंडी होली फेमिली मीडिल स्कूल, गुवा सभी फीस की रसीद उपलब्ध नहीं
मंझगांव बिरसा मुंडा पब्लिक स्कूल सभी फीस की रसीद उपलब्ध नहीं
मंझगांव लिटिल रोज शिक्षा निकेतन सान पड़सा सभी फीस की रसीद उपलब्ध नहीं
मंझगांव अक्षय ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल सभी फीस की रसीद उपलब्ध नहीं
चाईबासा आसरा पब्लिक स्कूल फीस में भिन्नता पायी गयी
चाईबासा शिक्षायतन इंग्लिश स्कूल, चाईबासा फीस रसीद अस्पष्ट पाया गया
चाईबासा संत विवेका इंग्लिश मीडियम स्कूल फीस में भिन्नता
चाईबासा इस्टीम पब्लिक स्कूल फीस में भिन्नता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें