बालीडीह व बंडोडीह घाट पर छापामारी से पहले भागे बालू तस्कर, अवैध खनन के सबूत मिले

बिना बंदोबस्ती के घाट पर पोकलेन व मजदूर लगाकर हुआ बालू उठाव टीम ने माना अवैध खनन से सरकार को लाखों का नुकसान हुआ दोनों घाटों का बालू बेहतर क्वालिटी का पाया गया चाईबासा : सरायकेला-खरसावां जिले की कुजू पंचायत अंतर्गत खरकई नदी के बालीडीह व बंडोडीह घाट से अवैध बालू उठाव की जांच को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 4:14 AM

बिना बंदोबस्ती के घाट पर पोकलेन व मजदूर लगाकर हुआ बालू उठाव

टीम ने माना अवैध खनन से सरकार को लाखों का नुकसान हुआ
दोनों घाटों का बालू बेहतर क्वालिटी का पाया गया
चाईबासा : सरायकेला-खरसावां जिले की कुजू पंचायत अंतर्गत खरकई नदी के बालीडीह व बंडोडीह घाट से अवैध बालू उठाव की जांच को सोमवार को टास्क फोर्स पहुंची. सरायकेला एसडीओ संदीप दूबे के नेतृत्व में फोर्स सुबह पांच बजे पहुंची. हालांकि बालू तस्करों को सूचना मिल जाने के कारण ट्रैक्टर व अन्य सामान आनन-फानन में हटा लिया. इसके कारण टीम को सफलता नहीं मिली. सुबह पांच से आठ बजे तक टीम के सदस्यों ने जांच की. इस दौरान दोनों घाटों से अवैध रूप से बालू उठाव के निशान मिले. जांच टीम ने पाया कि यहां से कई शिफ्ट बालू उठाव किया गया. कई हिस्सों पर पोकलेन से बालू उठाव किया गया है. जबकि कई हिस्सों पर मजदूरों ने बेलचा से बालू उठाव किया है. दोनों घाटों का बालू अच्छी क्वालिटी का है. हाइवा व ट्रैक्टर से बालू चालान करने की बात सामने आयी है.
सीओ को लगातार छापेमारी का निर्देश : दोनों घाटों की जांच के बाद एसडीओ ने सीओ को लगातार दोनों घाटों पर छापेमारी का निर्देश दिया, ताकि बालू तस्करी रोका जा सके. सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी संदीप दुबे के नेतृत्व में पहुंची टीम में जिला खनन पदाधिकारी संजय शर्मा, राजनगर अंचल अधिकारी राजीव कुमार व राजनगर थाना की पुलिस पार्टी शामिल थी.
सरायकेला एसडीओ के नेतृत्व में छापामारी करने पहुंची थी टास्क फोर्स की टीम
बालू चोरी के लिए खेत से पार किया जाता है ट्रैक्टर
जांच में टीम ने पाया कि बालीडीह घाट से बालू उठाव के लिए ईचा गांव को बालीडीह से जोड़ने वाली पुलिया के पास खेत से अस्थायी सड़क बनायी गयी है. टीम के सदस्य उक्त कच्चे रास्ते से होकर बालीडीह घाट पहुंचे. इस रास्ते ट्रैक्टर के पहिये व बालू के निशान मिले. इससे अवैध बालू खनन की पुष्टि हुई. टीम के सदस्यों ने माना की अवैध बालू खनन से सरकार को लाखों का नुकसान हुआ है.

Next Article

Exit mobile version