बोलानी: सुशांत मिनरल्स के पांच ओवरलोड ट्रक जब्त

बड़बिल : बोलानी स्थित आरएमडी सेल के ट्रांसपोर्ट ठेकेदार की मनमानी से परेशान लोग मंगलवार को सड़क पर उतर गये. नियमों को ताक पर रख ट्रांसपोर्टिंग में लगे ट्रकों को रोक कर बड़बिल एमवीआइ को सूचित किया गया. एमवीआइ ने पांच ट्रकों का वजन कराया, तो सभी ट्रक ओवरलोड पाया गया. किसी ट्रक का दस्तावेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 6:31 AM

बड़बिल : बोलानी स्थित आरएमडी सेल के ट्रांसपोर्ट ठेकेदार की मनमानी से परेशान लोग मंगलवार को सड़क पर उतर गये. नियमों को ताक पर रख ट्रांसपोर्टिंग में लगे ट्रकों को रोक कर बड़बिल एमवीआइ को सूचित किया गया. एमवीआइ ने पांच ट्रकों का वजन कराया, तो सभी ट्रक ओवरलोड पाया गया. किसी ट्रक का दस्तावेज नहीं मिला.

वहीं चालक के पास से लाइसेंस भी नहीं थी. एमवीआइ ने सभी ट्रकों को जब्त कर बोलानी पुलिस को सौंप दिया. दरअसल माइंस के डी एरिया से 6 सौ टीपीएच में होने वाली ट्रांसपोर्टिंग में सुशांत मिनरल्स ट्रकों पर ओवरलोड अयस्क लादता है. रास्ते में कॉलोनी, डेली बाज़ार, हॉस्पिटल, चिल्ड्रेन पार्क और रिक्रिएशन सेंटर आदि पड़ते थे. इससे परेशान लोगों ने मंगलवार को विरोध किया.

Next Article

Exit mobile version