जोड़ा :ट्रक के धक्के से चालक की मौत

बड़बिल : जोड़ा थानांतर्गत लोहांडा स्थित एनएच 215 पर सोमवार की रात 10.30 बजे ट्रक के धक्के से दूर ट्रक के चालक की मौत हो गयी. केंद्रापाड़ा जिले के बीडोकोड़ा निवासी ट्रक ड्राइवर लक्ष्मीधर नायक (26) पारादीप पोर्ट से कोयला लेकर कोइड़ा जा रहा था. लोहंडा पार्किंग से गुजरने के दौरान पीछे से एक ट्रक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 6:32 AM

बड़बिल : जोड़ा थानांतर्गत लोहांडा स्थित एनएच 215 पर सोमवार की रात 10.30 बजे ट्रक के धक्के से दूर ट्रक के चालक की मौत हो गयी. केंद्रापाड़ा जिले के बीडोकोड़ा निवासी ट्रक ड्राइवर लक्ष्मीधर नायक (26) पारादीप पोर्ट से कोयला लेकर कोइड़ा जा रहा था. लोहंडा पार्किंग से गुजरने के दौरान पीछे से एक ट्रक ओवरटेक कर आगे बढ़ गया. इसी दौरान टक्कर लगने से लक्ष्मीधर की मौत हो गयी. घटना के बाद करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद गैस कटर से ट्रक काट कर लक्ष्मीधर का शव बाहर निकाला गया.