profilePicture

हड़िया पीकर पैसे उड़ा देने पर पति ने पत्नी को मार डाला

जैंतगढ़ : पश्चिमी सिंहभूम जिले से सटे ओड़िशा के कांजीपानी थानांतर्गत तारपदा गांव में एक शख्स ने पत्नी की नशाखोरी की आदत से परेशान होकर उसकी टांगी से काटकर हत्या कर दी. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज देहुरी ने भविष्य के लिए रुपये जमा कर रखे थे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 6:33 AM

जैंतगढ़ : पश्चिमी सिंहभूम जिले से सटे ओड़िशा के कांजीपानी थानांतर्गत तारपदा गांव में एक शख्स ने पत्नी की नशाखोरी की आदत से परेशान होकर उसकी टांगी से काटकर हत्या कर दी. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज देहुरी ने भविष्य के लिए रुपये जमा कर रखे थे जिससे उसकी पत्नी सोमवारी हड़िया पी गयी. मंगलवार को इसी बात पर पति-पत्नी में कहा-सुनी हुई और गुस्से में आकर राज ने सोमवारी को टांगी से काट डाला. मौके पर ही सोमवारी की मौत हो गयी.
मृतका के पुत्र की सूचना पर पुलिस ने आरोपी राज को गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी राज देहुरी ने बताया कि वह जो कुछ कमा कर जमा करता था, उसकी पत्नी सोमवारी देहुरी हाड़िया पी कर उड़ा देती थी. राज के मुताबिक मना करने के बावजूद उसकी पत्नी नशे की आदत नहीं छोड़ रही थी.

Next Article

Exit mobile version