जांच टीम ने अब तक केयू को नहीं सौंपी हंगामे की रिपोर्ट

चतुर्थ युवा महोत्सव में हंगामा का मामला चाईबासा : कोल्हान विवि में युवा महोत्सव के दौरान 18 व 20 मार्च को हुए हंगामे की जांच रिपोर्ट अब तक प्रस्तुत नहीं हो सकी है. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने हंगामे की जांच के लिए गठित कमेटी के चेयरमैन सह प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह से बुधवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 5:39 AM

चतुर्थ युवा महोत्सव में हंगामा का मामला

चाईबासा : कोल्हान विवि में युवा महोत्सव के दौरान 18 व 20 मार्च को हुए हंगामे की जांच रिपोर्ट अब तक प्रस्तुत नहीं हो सकी है. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने हंगामे की जांच के लिए गठित कमेटी के चेयरमैन सह प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह से बुधवार की रिपोर्ट तलब की. इस दौरान प्रतिकुलपित ने कहा कि प्रकरण की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत की जायेगी. उन्होंने बताया कि जांच का काम पूरा कर लिया गया है. एक सदस्य के अवकाश पर होने के कारण अब तक रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की जा सकी है.
इसे जल्द ही प्रस्तुत कर दिया जायेगा. प्रतिकुलपति ने बताया कि टीम के सदस्यों की ओर से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था. इस संबंध में विवि को हंगामे की सीडी भी प्राप्त हो गयी है. संबंधित तथ्यों के आधार पर फाइनल रिपोर्ट तैयार कर कुलपति कार्यालय को भेज दी जायेगी. उधर, कुलपति का कार्यकाल आठ मई को समाप्त हो रहा है.
करीम सिटी कॉलेज में आयोजित युवा महोत्सव के दौरान छात्रों द्वारा किये गये हंगामे की जांच के लिए कुलपति की ओर से विवि स्तर पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था. संबंधित कॉलेज ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. बावजूद विवि की जांच टीम अब तक निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है.

Next Article

Exit mobile version