फोन से एटीएम कोड पूछा, 15 हजार का लगाया चूना
जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत माणिकपुर गांव के करण प्रधान को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके आधार नंबर व एटीएम का नंबर पूछा तथा उसके खाता से 15000 रुपया निकाल लिये. करण एक ऑटो चालक है. वह पूर्वाह्न 11 बजे स्कूली बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था. तभी उसके मोबाइल पर 9631436580 नंबर […]
जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत माणिकपुर गांव के करण प्रधान को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके आधार नंबर व एटीएम का नंबर पूछा तथा उसके खाता से 15000 रुपया निकाल लिये. करण एक ऑटो चालक है. वह पूर्वाह्न 11 बजे स्कूली बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था. तभी उसके मोबाइल पर 9631436580 नंबर से फोन आया. फोन पर कहा की आपका खाता तुरंत बंद होने जा रहा है. आप तुरंत अपना आधार नंबर और एटीएम का कोड नंबर बतायें.
आपका पहले का एकाउंट बंद हो गया है. आपका नया कोड नंबर 9015 है. करण तुरंत बच्चों को घर पहुंचा कर अपने घर गया और फोन पर अपना आधार नंबर व एटीएम का कोड बता दिया. फिर बैंक ऑफ इंडिया जाकर ब्रांच मैनेजर से सारी बातें बता कर खाता चेक करवाया तो 11 हजार रुपया गायब था. मैनेजर ने पूछा की खाता बंद कर दें और जब तक खाता बंद करता चार हजार और निकल चुका था. कुल 15 हजार का चूना लग चुका था. उसने बताया की ऑटो चला कर उसने 42 हजार रु जमा किया था. जिसमें 15 हजार का चूना लग गया.