उत्पाद समिति गठित, एडीसी चेयरमैन
चाईबासा. अगस्त माह से राज्य सरकार खुद बेचने जा रही है शराब चाईबासा : प्रदेश में अगस्त माह से राज्य सरकार खुद शराब बेचने जा रही है. इसके लिये नये तरीके से दुकान व स्थल चयन के लिये जिला स्तर पर उत्पादन समिति का गठन किया गया है. पश्चिम सिंहभूम जिले में भी 65 शराब […]
चाईबासा. अगस्त माह से राज्य सरकार खुद बेचने जा रही है शराब
चाईबासा : प्रदेश में अगस्त माह से राज्य सरकार खुद शराब बेचने जा रही है. इसके लिये नये तरीके से दुकान व स्थल चयन के लिये जिला स्तर पर उत्पादन समिति का गठन किया गया है. पश्चिम सिंहभूम जिले में भी 65 शराब दुकानों के लिये नये तरीके से दुकान व जगह चिह्नित करने के लिये जिला उत्पाद समिति का गठन कर दिया गया है. समिति का चेयरमैन एडीसी को बनाया गया है. जबकि समिति में जिले के तीनों एसडीओ, उत्पाद विभाग के अधीक्षक, वाणिज्य कर पदाधिकारी तथा जेएसबीसीएल के एक पदाधिकारी को रखा गया है. समिति सरकार द्वारा चलाये जानेवाले शराब दुकाने के लिये आने वाले आवेदनों के तहत जगह व दुकान के स्थल का चयन व जांच करेगी.
आवेदन के लिये उत्पाद कार्यालय में मिल रहा फार्म
सरकार द्वारा चलाये जाने वाले 65 शराब दुकानों के लिये आवेदन फार्म जिला उत्पादन कार्यालय में मिलना शुरू हो गया. इच्छुक उपभोक्ताओं को इसके लिये फार्म भरकर आवेदन करना है. सरकार दुकान के साथ-साथ शराब के बिक्री में उपयोग में आने वाली सभी एसेसिरीज के साथ लोगों को कोटेशन ले रही है. वहीं जिसके कोटेशन में कम रेट भरा जायेगा, उसी के आवेदन पर सरकार विचार करेगी.
जिला उत्पाद समिति का गठन कर एडीसी को चेयरमैन बनाया गया है. ताकि सरकार द्वारा शराब बेचने के लिये दुकानों का चयन किया जा सके. इच्छुक लोगों से दुकान व एसेसिरीज के साथ आवेदन मांगा गया है.
सुधीर कुमार, उत्पाद अधीक्षक