महाराष्ट्र पुलिस ने हत्या की आशंका जतायी
Advertisement
आनंदपुर के युवक की महाराष्ट्र में मिली लाश
महाराष्ट्र पुलिस ने हत्या की आशंका जतायी सूरत-मालदा ट्रेन से लौट रहे थे मनोहरपुर पत्नी ने बताया कि 24 अप्रैल को विमल से हुई थी बात, 25 को मोबाइल आउट ऑफ रेंज हो गया मनोहरपुर/आनंदपुर : आनंदपुर थाना अंतर्गत झारबेड़ा पंचायत के चोडारोप्पा गांव के विमल डांग (49) की हत्या महाराष्ट्र में किये जाने का […]
सूरत-मालदा ट्रेन से लौट रहे थे मनोहरपुर
पत्नी ने बताया कि 24 अप्रैल को विमल से हुई थी बात, 25 को मोबाइल आउट ऑफ रेंज हो गया
मनोहरपुर/आनंदपुर : आनंदपुर थाना अंतर्गत झारबेड़ा पंचायत के चोडारोप्पा गांव के विमल डांग (49) की हत्या महाराष्ट्र में किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी अनुसार घर की माली स्थिति से निबटने के लिए सात माह पूर्व विमल डांग रोजगार के लिए सूरत गया था. 24 अप्रैल को परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनवाने के लिए गांव लौट रहा था. लेकिन इस बीच महाराष्ट्र के एक गांव में पुलिस को विमल की लाश मिली. घटनास्थल से बरामद आधार कार्ड से पुलिस ने उसके परिवार को सूचना देते हुए उसकी शिनाख्त की. महाराष्ट्र पुलिस ने विमल की हत्या की आशंका जतायी है.
ऐसे हुई विमल की शिनाख्त : बुधवार रात महाराष्ट्र पुलिस द्वारा मनोहरपुर पुलिस को इस संबंध में सूचना दिये के बाद गुरुवार सुबह आनंदपुर थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह मुखिया दिलवर खाका के साथ मामले की छानबीन के लिए चोडारोप्पा गांव पहुंचे. यहां थाना प्रभारी ने मृतक की पत्नी अलिसा डांग एवं बेटे प्रभु सहाय डांग को मृतक का आधार कार्ड दिखाया. दोनों ने मृतक की शिनाख्त कर ली. थाना प्रभारी ने विमल की पत्नी समेत पड़ोसी नूतन आइंद व मार्टिन कंडायबुरू से पूछताछ की. विमल की पत्नी एवं पड़ोसियों ने बताया कि विमल सात माह पहले रोजगार के लिए सूरत गये थे, उनके साथ गांव के कुछ और लोग भी गये थे.
अधूरा रह गया परिवार को छत देने का सपना
अलिसा एवं प्रभु ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पूर्व विमल सूरत की मछली फैक्टरी में काम कर रहे थे. इस दौरान विमल को प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी देने पर वे 24 अप्रैल को सूरत-मालदा ट्रेन से मनोहरपुर के लिए आ रहे थे. प्रभु सहाय ने बताया कि 24 अप्रैल को पिता से फोन पर बात हुई थी. 25 अप्रैल से विमल का मोबाइल नॉट रिचेबल बात रहा था. इधर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement