टोंटो पुलिस कैंप में युवकों को सिक्योरिटी गार्ड की ट्रेनिंग
झींकपानी.नक्सलियों की मांद में घुस डीसी ने लगाया जनता दरबार झींकपानी : टोंटो प्रखंड के अतिनक्सल प्रभावित गांव पालीसाई गांव में गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से जनता दरबार सह कल्याण मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने लोगों की समस्याएं सुनीं. ग्रामीणों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण […]
झींकपानी.नक्सलियों की मांद में घुस डीसी ने लगाया जनता दरबार
झींकपानी : टोंटो प्रखंड के अतिनक्सल प्रभावित गांव पालीसाई गांव में गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से जनता दरबार सह कल्याण मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने लोगों की समस्याएं सुनीं. ग्रामीणों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस दौरान डीसी व एसपी ग्रामीणों के बीच छाता व रेडियो समेत अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया. मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल भी लगाया गया था.
डीसी ने इस स्टॉल को अगले चार दिनों तक लगाने का आदेश दिया. उपायुक्त ने इस दौरान ग्रामीणों से एक-एक कर उनकी बात व परेशानी सुनी. उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि प्रशासन जनता के दरवाजे पर आया है. इस दौरान आप अपनी समस्याएं खुलकर रखें. जिला व प्रखंड स्तरीय प्रशासन ग्रामीणों की मदद करेगा.
समस्याओं का समाधान करेगा. हर तरह की समस्या को प्रशासन के सामने लायें.मौके पर डीडीसी सीपी कश्यप, एडीसी जयकिशोर प्रसाद, सदर एसडीओ दीपू कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिव्यांशु झा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, टोंटो बीडीओ विमल सोरेन आदि उपस्थित थे.
टोटो पुलिस कैंप में तैयार होंगे सिक्योरिटी गार्ड
ग्रामीणों से वार्ता के दौरान एसपी अनीश गुप्ता ने टोंटो पुलिस कैंप में सिक्योरिटी गार्ड का प्रशिक्षण कैंप खोलने की घोषणा की. एसपी ने कहा कि इस प्रखंड के युवक-युवतियों को पुलिस कैंप में सिक्योरिटी गार्ड का प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिससे, रोजगार का एक अवसर मुहैया होगा.
सड़क निर्माण में गड़बड़ी की डीसी से शिकायत
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दुरुल्ला से कुदामसदा के बदले कुदाहातु सड़क निर्माण कराये जाने की ग्रामीणों ने डीसी से शिकायत की. ग्रामीणों की शिकायत पर डीसी ने जांच का आदेश दिया.
पुलिस को सहयोग करे जनता : एसपी: एसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि जनता पुलिस की सहयोग करे. पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहेगी. एसपी ने टोंटो पुलिस कैंप में खुलने वाले प्रशिक्षण कैंप में सिक्योरिटी गार्ड का प्रशिक्षण लेने की युवक-युवतियों से अपील की.