17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी की किल्लत से पीएम आवास निर्माण कार्य ठप

नोवामुंडी : पानी की किल्लत से पेटेता पंचायत के बुरु पोखरिया में 47 व जेटेया के करंजिया गांव में 22 प्रधान मंत्री आवास योजना का निर्माण कार्य ठप हो गया है. गर्मी की भीषण तपिश में जल स्तर काफी नीचे चला गया है. जिसके कारण तालाब, प्राकृतिक जल स्रोत सूख गये हैं. चापाकलों से पानी […]

नोवामुंडी : पानी की किल्लत से पेटेता पंचायत के बुरु पोखरिया में 47 व जेटेया के करंजिया गांव में 22 प्रधान मंत्री आवास योजना का निर्माण कार्य ठप हो गया है. गर्मी की भीषण तपिश में जल स्तर काफी नीचे चला गया है. जिसके कारण तालाब, प्राकृतिक जल स्रोत सूख गये हैं. चापाकलों से पानी निकलना बंद हो गया है.

प्लींथ लेबल से उपर कतिपय आवास की दीवार उठायी जा रही है. इसके लिये एक किमी दूर स्थित एक चापाकल से पानी लाया जा रहा है लेकिन अब उक्त चापाकल से भी पानी निकलना बंद हो गया है. कमोबेश अन्य पंचायतों की स्थिति भी वैसी ही है. उक्त बातें पंचायत स्वयं सेवकों ने प्रधान मंत्री आवास योजनाओं की समीक्षा बैठक में कही.

टैंकर से होगी जलापूर्ति : नरेश मुंडा:आवास योजना के पर्यवेक्षक नरेश मुंडा ने कहा कि आवास योजना को निर्धारित समय पर पूर्ण कराने के लिए टैंकर से पानी की आपूर्ति की जायेगी. सभी लाभुकों को पानी रखने के लिए दो-दो ड्रम खरीदकर रखना है. जलापूर्ति पर होने वाला खर्च लाभुकों को ही देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हरेक प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्ण कराने पर एक हजार रुपये चरणबद्ध तरीके से पांच चरणों में पंचायत स्वयं सेवकों को मानदेय मिलेगा. हरेक चरण में दो सौ रुपये दिये जायेंगें.
ऐसे लाभुकों को सहयोग करेंगे स्वयंसेवक :लाभुकों से पैसा लेने की मिल रही शिकायत पर कहा कि पंचायत के स्वयंसेवक किसी भी मद के नाम पर नगद राशि नहीं लेंगें. ईंट, बालू , सीमेंट, पत्थर के भेंडरों से सामग्री उपलब्ध कराने के लिए बात करा देना है. लाभुकों को ही अपने हाथों से नगद राशि भेंडरों व मजदूरों को भुगतान करना है.
किसी भी कारणवश काम रुकने पर स्वयंसेवकों को प्रखंड कार्यालय को सूचना देना है. ताकि समय पर समस्याओं का निराकरण कर योजनाओं को गति प्रदान की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें