रिटायर्ड 30 रेलकर्मी सम्मानित

चक्रधरपुर : डीआरएम सभागार में शुक्रवार को रेलमंडल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक अनुप कुमार हेम्ब्रम ने कहा कि रेलवे की प्रगति में कर्मचारियों की अहम भूमिका है, कर्मचारियों के योगदान और कर्तव्यनिष्ठता को नहीं भुलाया जा सकता है. रेलवे से कर्मचारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 12:42 AM

चक्रधरपुर : डीआरएम सभागार में शुक्रवार को रेलमंडल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक अनुप कुमार हेम्ब्रम ने कहा कि रेलवे की प्रगति में कर्मचारियों की अहम भूमिका है, कर्मचारियों के योगदान और कर्तव्यनिष्ठता को नहीं भुलाया जा सकता है.

रेलवे से कर्मचारियों का संबंध सेवानिवृत्त के बाद भी यथावत रहेगा. उन्होंने कहा कि पेंशन से जुड़ी किसी भी समस्या होने पर तुरंत विभाग से संपर्क करें. समस्याओं का शीघ्र निदान किया जायेगा. श्री हेम्ब्रम ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वरिष्ठ नागरिक की भूमिका निभाने और अधूरी इच्छाओं को पूरा करने की सलाह दी. इस दौरान श्री हेंब्रम ने रेल मंडल से अप्रैल माह में सेवानिवृत्त कुल 30 रेल कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति का समस्त भुगतान, प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य संबंधी कागजात, सेवा मेडल सहित अन्य चीजें प्रदान की. मौके पर वरीय मंडल कार्मिक पदाधिकारी मणिक शंकर, वरीय मंडल वित्त प्रबंधक बी विजय नाथ आदि मौजूद थे.

सेवानिवृत्त होने वाले रेलकर्मी : इ मिंज, विनय कुमार महतो, एसके रक्षित, एससी साहू, डीआर नायक, बीके चौधुरी, तुषारकांति मंडल, केआर राव, आरपी पासवान, आरसी बंद्रा, सरस्वती साहु, बलराम पॉल, जयदेव सरकार, के केरकेट्टा, बीके विश्वकर्मा, श्री मोटाई, कालू पात्रा, आरडी सिंह, बुतरु, कलावती महतो, चंद्र रामना, डी राना, सुशीला घासी, अकलू मुखी, मोहन ठाकुर, अंजनी मोहांति, के मुरली, सी वेंकट राव, वाई शंकर राव, एस कालुंडिया शामिल है.

Next Article

Exit mobile version