रनिंग रूम की व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश

डीआरएम ने किया सीकेपी-झारसुगुड़ा रेलखंड का दौरा... चक्रधरपुर : मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह ने शुक्रवार को चक्रधरपुर-झारसुगुड़ा रेल खंड का पहला दौरा किया. इस क्रम में श्री सिंह ने चक्रधरपुर से झारसुगुड़ा तक उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में फुटप्लेटिंग की. इस दौरान रेल चालकों की गतिविधियां एवं स्टेशन के विकास कार्य व ट्रैक पर चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 12:42 AM

डीआरएम ने किया सीकेपी-झारसुगुड़ा रेलखंड का दौरा

चक्रधरपुर : मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह ने शुक्रवार को चक्रधरपुर-झारसुगुड़ा रेल खंड का पहला दौरा किया. इस क्रम में श्री सिंह ने चक्रधरपुर से झारसुगुड़ा तक उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में फुटप्लेटिंग की. इस दौरान रेल चालकों की गतिविधियां एवं स्टेशन के विकास कार्य व ट्रैक पर चल रहे कार्यों पर नजर दौड़ायी.
श्री सिंह ने झारसुगुड़ा स्टेशन के विकास कार्य व यात्री सुविधा का जायजा लिया. वहीं रनिंग रूम की व्यवस्था एवं भोजन सामग्री की गुणवत्ता जांच की. साथ ही रनिंग रूम की व्यवस्था व खाद्य सामग्री की गुणवत्ता में और सुधार लाने का निर्देश दिया. जबकि गार्ड लॉबी, यार्ड एवं वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) व निमार्ण कार्यालयों की स्थिति एवं कार्यशैली का जायजा लिया. इस दौरान सभी विभागों के प्रमुख मौजूद थे.