पश्चिम सिंहभूम : टैंकर से गांव-गांव में पहुंचेगा पानी

जिप की बैठक में छाया रहा पानी का मुद्दा, निशाने पर रहे अफसर -पीएचइडी चाईबासा की ओर से लगे चापाकलों की होगी जांच चाईबासा : जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक हुई. इसमें पानी की समस्या का मुद्दा छाया रहा. जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पानी की समस्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 12:44 AM

जिप की बैठक में छाया रहा पानी का मुद्दा, निशाने पर रहे अफसर

-पीएचइडी चाईबासा की ओर से लगे चापाकलों की होगी जांच
चाईबासा : जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक हुई. इसमें पानी की समस्या का मुद्दा छाया रहा. जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पानी की समस्या उठाया. जिला परिषद सदस्यों ने कहा कि चाईबासा पीएचइडी विभाग के लगाये चापाकल की जानकारी उन्हें नहीं है. जिप सदस्यों ने नाराजगी जतायी. तय हुआ कि जिला परिषद की स्थायी समिति पीएचइडी चाईबासा की सूची की जांच करेगी. वहीं पानी की किल्लत वाले गांव में टैंकर से पानी पहुंचाने का निर्णय लिया गया. तय हुआ कि 14 वें वित्त आयोग से मुखिया द्वारा खरीदा गया टैंकर से गांव-गांव तक पानी पहुंचाया जायेगा.
स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं रहती हैं एएनएम : बैठक में स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम के नहीं रहने का मुद्दा उठाया. प्रखंडों के चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम को रहने का पत्र जारी किया गया है. स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं रहने वाली एएनएम को चिह्नित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.
बिना बताये तीन लघु पेयजल की योजना का स्थान बदला
गुदड़ी में तीन लघु पेयजल योजनाओं में कार्य शुरू नहीं होने का मामला उठा. इस पर चक्रधरपुर पीएचइडी कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि तीनों योजनाओं के स्थान में परिवर्तन के लिए सरकार को पत्र भेजा गया है. इस पर जिप सदस्यों ने बिना बताये स्थान परिवर्तन करने पर नाराजगी जाहिर की.
चार अफसरों पर कार्रवाई की अनुशंसा, नहीं तो डीडीसी जवाबदेह
जिला कृषि पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी लगातार बैठक में नहीं आते हैं, यह शिकायत जिप सदस्यों ने की. चारों अफसरों पर कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र भेजने का आदेश डीडीसी को दिया गया. डीडीसी चारों अफसरों पर कार्रवाई का पत्र विभाग को नहीं भेजते हैं तो, डीडीसी पर कार्रवाई का आदेश जिप सदस्यों ने दिया.
बैठक में स्टेपनी भेजने पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी
बैठक में विभागों के हेड के नहीं आने पर जिप सदस्यों ने नाराजगी जतायी. आगे से स्टेपनी भेजने पर कार्रवाई का आदेश दिया. जिप सदस्यों ने योजनाओं का प्रतिवेदन भेजने का अधिकारियों को आदेश दिया. कौन विभाग क्या कार्य कर रहा है, इसकी मासिक रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version