डायन के संदेह में मां-बेटी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या
क्योंझर में हुई घटना, पड़ोसी गिरफ्तार बड़बिल : ओड़िशा के क्योंझर जिलांतर्गत सीरिगिडा गांव में डायन होने के शक में एक शख्स ने पड़ोस के परिवार पर गुरुवार आधी रात कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें मां-बेटी की मौत हो गयी, जबकि पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर […]
क्योंझर में हुई घटना, पड़ोसी गिरफ्तार
बड़बिल : ओड़िशा के क्योंझर जिलांतर्गत सीरिगिडा गांव में डायन होने के शक में एक शख्स ने पड़ोस के परिवार पर गुरुवार आधी रात कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें मां-बेटी की मौत हो गयी, जबकि पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. तेलकुई अस्पताल में भरती पिता-पुत्र की हालत नाजुक बनी हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेलकुई थानांतर्गत सीरीगिडा गांव के रुगुड़ी साही निवासी रिंकू साहू का परिवार महीनों से बीमार था. रिंकू बीमारी के लिए पड़ोसी भुवन दल नायक को जिम्मेदार समझता था. उसे जादू-टोना और डायन होने का शक था. गुरुवार रात गरमी के कारण घर के आंगन में सोये नायक परिवार पर मौका पाकर उसने हमला कर दिया.
एक तरफ भुवन और उसका बेटा बिजय दल नायक और दूसरी तरफ उसकी पत्नी कलाबती नायक और बेटी सीमा सोये हुए थे. रिंकू ने एक धारदार कुल्हाड़ी से पहले कलाबती और सीमा पर हमला किया. कुल्हाड़ी की वार से मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया. उसके बाद रिंकू ने भुवन और बिजय पर कुल्हाड़ी से हमला किया और फरार हो गया. हमले में भुवन की छोटी बेटी बिमा नायक बच गई. उसी ने घटना के बाद पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. खबर मिलने के बाद तेलकुई पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त कर ली. रिंकू साहू को जेल भेज दिया गया.
तेलकुई अस्पताल में भरती पिता-पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है.
आंगन में सो रहे पूरे परिवार पर आधी रात किया हमला
हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त
परिवार की बीमारी की वजह पड़ोसी को मानता था रिंकू