जोजोगुटू : हाजिरी बनाने के लिए 30 मिनट खुला स्कूल

बच्चों के बचपन व शिक्षा से हो रहा खिलवाड़, सारंडा के नौनिहालों का भविष्य अंधकारमय!, प्रभात खबर की टीम ने 10 स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था देखी किरीबुरू : नक्सल प्रभावित सारंडा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है. यहां के सरकारी स्कूलों के शिक्षक ड्यूटी में लापरवाही के साथ बच्चों के भविष्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 12:46 AM

बच्चों के बचपन व शिक्षा से हो रहा खिलवाड़, सारंडा के नौनिहालों का भविष्य अंधकारमय!, प्रभात खबर की टीम ने 10 स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था देखी

किरीबुरू : नक्सल प्रभावित सारंडा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है. यहां के सरकारी स्कूलों के शिक्षक ड्यूटी में लापरवाही के साथ बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. अभिभावक अपने बच्चों को तय समय पर स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने को भेजते हैं, जबकि अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों का देर से पहुंचाना रूटीन सा बन गया है. वहीं बच्चे पढ़ाई के समय स्कूल के बाहर खेलते-कूदते दिखते हैं. नक्सल प्रभावित व सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के प्राय: सभी स्कूलों का यहीं हाल है.
प्रभात खबर की टीम ने शुक्रवार को सारंडा के अति नक्सल प्रभावित 10 गांवों के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति देखी. ज्यादातर स्कूलों में ताला लटका मिला, वहीं बच्चे शिक्षक के आने का इंतजार में थे. जोजोगुटु स्कूल सिर्फ हाजिरी बनाने के लिए स्कूल आधा घंटा खुला. उसके बाद शिक्षक ताला लगाकर चले गये.

Next Article

Exit mobile version