फरक्का : मुर्शिदाबाद जिला के शमशेरगंज थाना पुलिस ने शनिवार की देर शाम छापेमारी कर तीन लाख रुपये जाली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. शमशेरगंज थाना प्रभारी अमित भगत ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मालदा जिला के वैष्टवनगर थाना क्षेत्र के दौलतबाद के कहारपाड़ा निवासी रफीक शेख तथा जोहरूल शेख काफी मात्रा में जाली नोट के साथ झारखंड राज्य के पाकुड़ जिला रवाना होने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस ने डाक बंगला मोर्ड के पास एनएच 34 मार्ग में वाहनों की जांच शुरू कर दी.
इसी क्रम में एक बाइक पर सवार रफीक शेख तथा जोहरूल शेख को रोक कर तलाशी ली गयी तो दोनों के पास तीन लाख रुपये के जाली नोट बरामद हुए हैं. सभी नोट दो-दो हजार के हैं. थाना प्रभारी श्री भगत ने बताया कि दोनों को अदालत में पेशी के बाद रिमांड पर लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. वहीं एसपी मुकेश कुमार ने बताया कि जिले की हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है. गलत कारोबारियों को किसी हाल में नहीं बख्शा जायेगा.