पुलिस ने जाल बिछा दो को पकड़ा
सोनुवा. नक्सलियों के नाम पर शिक्षक से मांगी पांच लाख रुपये की रंगदारी पीएलएफआइ का परचा भेज कर शिक्षक से मांगी थी लेवी अपराधियों के पास से मोबाइल, दस हजार रुपये नगद और एक बाइक जब्त चक्रधरपुर : सोनुवा प्राथमिक विद्यालय, चमकपुर के एक शिक्षक से पीएलएफआइ उग्रवादी के नाम पर पांच लाख रुपया रंगदारी […]
सोनुवा. नक्सलियों के नाम पर शिक्षक से मांगी पांच लाख रुपये की रंगदारी
पीएलएफआइ का परचा भेज कर शिक्षक से मांगी थी लेवी
अपराधियों के पास से मोबाइल, दस हजार रुपये नगद और एक बाइक जब्त
चक्रधरपुर : सोनुवा प्राथमिक विद्यालय, चमकपुर के एक शिक्षक से पीएलएफआइ उग्रवादी के नाम पर पांच लाख रुपया रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला सोनुवा थाने का है. शिक्षक की शिकायत के बाद सारा ऑपरेशन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार के नेतृत्व में चला. पुलिस ने अपराधियों के पास से लेवी मांगे जाने वाली मोबाइल, दस हजार रुपये नगद एक और एक बाइक को जब्त किया है.
सोनुवा थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा ने दोनों अपराधियों से पूछताछ कर जेल भेज दिया है.
माेबाइल से पुलिस पहुंची अपराधियों तक:जानकारी अनुसार रविवार को आरोपी वैधमारा निवासी श्याम लाल मुंडा व वायहातु निवासी आर्यन हांसदा को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब, दो सोनुवा के दिग्गीलोटा बस स्टैंड से लेवी की रकम लेने पहुंचे थे. अपराधियों ने गुदड़ी निवासी सोनुवा में संचालित स्कूल के एक शिक्षक से दूरभाष पर पीएलएफआइ का परचा भेज कर लेवी की मांग की थी. इसके बाद शिक्षक ने मामले की जानकारी सोनुवा थाने को दी.
इस पर पुलिस ने जिस नंबर से कॉल कर लेवी मांगी थी, उसे ट्रेस करना शुरू कर दिया. इस दौरान शिक्षक व अपराधियों के बीच बातचीत होने लगी थी. पुलिस बातचीत के सभी रिकॉर्ड को रखने लगी. अपराधियों ने सबसे पहले शिक्षक को चक्रधरपुर-सोनुवा बस स्टैंड बुलाया. फिर कॉल कर पैसा पास के मंदिर में रख देने को कहा, लेकिन भीड़-भाड़ होने के कारण फिर जगह बदल कर दिग्गीलोटा बस स्टैंड बुलाया गया. जहां पहले से पुलिस सादे लिबास में फैल गयी थी, जिसे ही दोनों अपराधी दिग्गीलोटा पहुंचे, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सोनुवा थाने ले गयी.
बार-बार स्थान बदल रहे थे अपराधी : अमन कुमार
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार ने बताया कि दोनों अपराधी शिक्षक से पांच लाख रुपये लेवी की मांग की थी. मामला उनके संज्ञान में आने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया. तय रणनीति के तहत दोनों अपराधियों की धर पकड़ में पुलिस जुट गयी. अपराधी स्थान बदल-बदल कर रंगदारी की पैसा लेना चाह रहे थे. पुलिस शिक्षक व अपराधियों को फोन कॉल के आधार पर दोनों युवकों तक पहुंची. गिरफ्तार दोनों युवक पीएलएफआइ के सदस्य हैं या नहीं, इसकी जांच चल रही है.