विदाई से रिश्ते टूटते नहीं मजबूत होते हैं: प्रो त्रिपाठी

जेएलएन कॉलेज : एनसीसी ईकाई में विदाई समारोह चक्रघरपुर : रविवार को जेएलएन कॉलेज में विदाई समारोह आयोजित कर एनसीसी के फाइनल इयर के 26 कैडेटों को विदाई दी गयी. समारोह का शुभारंभ एनसीसी के इंचार्ज लेफ्टिनेंट प्रो एके त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान सेकेंड इयर के कैडेटों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 1:35 AM

जेएलएन कॉलेज : एनसीसी ईकाई में विदाई समारोह

चक्रघरपुर : रविवार को जेएलएन कॉलेज में विदाई समारोह आयोजित कर एनसीसी के फाइनल इयर के 26 कैडेटों को विदाई दी गयी. समारोह का शुभारंभ एनसीसी के इंचार्ज लेफ्टिनेंट प्रो एके त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान सेकेंड इयर के कैडेटों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर लेफ्टिनेंट प्रो त्रिपाठी ने कहा कि विदाई से रिश्ते टूटते नहीं,
बल्कि और मजबूत होते हैं. एनसीसी का कर्तव्य है दूसरे को सहयोग व सम्मान करना. उन्होंने कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण में कैडेटों को छुपी प्रतिभाओं को निखारने का मौका देता है. समारोह में पूजा यादव, रोशन तांती, राजू नापित, रिनू नायक, कबिता हाइबुरू, पायल गुप्ता, लक्ष्मी तांती, रानी तांती, सूरज सिंह हेंब्रम, रूप सिंह बानरा आदि का योगदान रहा. मौके पर एक्स सीनियर ऑफिसर मिनोती देहुरी आदि मौजूद थे.
इन कैडेट्स को दी गयी विदाई : कॉलेज में तीन साल एनसीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 26 कैडेट्स फाइनल इयर पास हुए,
इनमें ममतामणि रत्नम सामड, अमनजीत सामड, मालती होनहागा, पालो सामड, मिलन बारला, नंदी गागराई, पालो गागराई, पदमनी गुड़िया, सोनामुनी हेंब्रम, नरगिश दोंगो, सीताराम पुरती, अनमोल प्रधान, सालुका बोदरा, यादव प्रधान, इतवा कांदिर, पोड़ा सोय, मंगल सिंह हेंब्रम, कुजूरी केराई, सोंगा हेंब्रम, सूर्या जामुदा, करम सिंह बोदरा, सुनील मुंडा, विकास टोप्पो, राजू साहु, जयसिंह सामड, राजेश गुंदुवा आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version