‘बाबा साहब को पढ़ने से ज्यादा समझने की जरूरत’

चक्रधरपुर : बाबा साहब का मूल मंत्र ‘शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो’ आज भी प्रभावशाली है. विकास के लिए समाज का शिक्षित होना जरूरी है. उक्त बातें राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु ने कही. चक्रधरपुर स्टेशन परिसर में आंबेडकर मंच द्वारा आयोजित डॉ भीम राव आंबेडकर जयंती समारोह में श्री बलमुचु ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 1:39 AM

चक्रधरपुर : बाबा साहब का मूल मंत्र ‘शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो’ आज भी प्रभावशाली है. विकास के लिए समाज का शिक्षित होना जरूरी है. उक्त बातें राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु ने कही. चक्रधरपुर स्टेशन परिसर में आंबेडकर मंच द्वारा आयोजित डॉ भीम राव आंबेडकर जयंती समारोह में श्री बलमुचु ने कहा कि संविधान की ताकत पहचानें. मान-सम्मान के लिए संगठित एवं सजग होना हाेगा. उन्होंने कहा कि सभी को धर्म परिवर्तन करने का अधिकार है.

और यह अधिकार संविधान देता है. इस दौरान पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ चांपिया, बलदेव सिंह, महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयारानी पाड़ेया, ओबीसी रेल कर्मचारी संघ के दपू रेलवे महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद, मंजर अमीन व शंकर प्रसाद तांती ने कहा कि आंबेडकर को पढ़ने से ज्यादा समझने की जरूरत है.

उनके बिना भेदभाव वाले स्वच्छ समाज की कल्पना को साकार करने की जरूरत है. मौके पर सभी वक्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा में श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया. समारोह में मरकस देवगम, विजय सिंह सुंबरुई, अभिजीत चटर्जी, पूर्णचंद्र जामुदा, राजेश लागुरी, रामसिंह, गोविंद प्रधान, मनोरंजन प्रधान, सुब्रत प्रधान, गोगलो महतो, शेखु मुखी व राजेश लागुरी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version