दो भालुअों ने हमला कर पेट फाड़ा, गंभीर
मारांग बुरू जंगल में केंदू पत्ता तोड़ने गया था युवक अपने साथियों के साथ जंगल में गया था मोसो दोंगो मादा भालू व उसके बच्चे ने किया था मोसो पर हमला चक्रधरपुर : प्रखंड के कुलीतोड़ांग पंचायत के सागीपी गांव का मोसो दोंगो (40) भालू के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका […]
मारांग बुरू जंगल में केंदू पत्ता तोड़ने गया था युवक
अपने साथियों के साथ जंगल में गया था मोसो दोंगो
मादा भालू व उसके बच्चे ने किया था मोसो पर हमला
चक्रधरपुर : प्रखंड के कुलीतोड़ांग पंचायत के सागीपी गांव का मोसो दोंगो (40) भालू के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. घटना रविवार सुबह गरीब सात बजे की है. जानकारी अनुसार रविवार सुबह मोसो दोंगो अन्य ग्रामीणों के साथ गांव से सटे मारांग बुरू जंगल में केंदू पत्ता तोड़ने गया था. इस दौरान मोसो अकेला जंगल के कुछ अंदर घुस गया. इस बीच मौका पा कर दो जंगली भालुअों ने उस पर हमला कर दिया,
जिससे मोसो गंभीर रूप से घायल हो कर बेहोश गया. काफी देर बाद भी जब मोसो नहीं लौटा, तो अन्य साथियों ने उसकी तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद साथियों ने मोसो जंगल में बेहोशी की हालत में पाया. इसके बाद उसे आनन-फानन में उसे गांव लाया गया, जहां से अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया.
अस्पताल में आया होश, बतायी आपबीती
अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सकों ने बताया कि भालुअों ने उसका पेट फाड़ दिया, जबकि सिर, पैर व हथेली समेत गुप्त अंगों को भी भालू नोच कर जख्मी कर दिया है. इलाज के बाद जब मोसो को होश आया, तो उसने आपबीती बतायी. कहा कि केंदू पत्ता तोड़ने के दौरान एक मादा भालू व उसके बच्चे ने मुझे अकेले देख कर हमला कर दिया. इस दौरान काफी बचने का प्रयास किया, लेकिन भालू लगातार हमला करते गये. अंतत: बेहोश होकर गिर पड़ा. मालूम हो कि गत वर्ष भी इसी जंगल में दो ग्रामीणों पर भालू ने हमला कर दिया था. इसमें एक 55 वर्षीय वृद्ध की आंख नोच लिया गया था तथा दूसरा 12 वर्षीय बच्चे को घायल कर दिया था.