विद्युत (टीआरएस) टाटा में 33 पद का सरेंडर

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलमंडल के विद्युत (टीआरएस) टाटा के पदों का पुनर्निधारण किया गया. इस विभाग में कुल 33 पद सरेंडर कर दिया गया. इसमें टेक्नीशियन के 31 व जूनियर क्लर्क के दो पद शामिल हैं. सीनियर डीपीओ बीएन सोरेन ने विद्युत (टीआरएस) टाटा के पदों का पुनर्निधारण किया. इसके मुताबिक टेक्नीशियन टू में 67 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 3:14 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलमंडल के विद्युत (टीआरएस) टाटा के पदों का पुनर्निधारण किया गया. इस विभाग में कुल 33 पद सरेंडर कर दिया गया. इसमें टेक्नीशियन के 31 व जूनियर क्लर्क के दो पद शामिल हैं. सीनियर डीपीओ बीएन सोरेन ने विद्युत (टीआरएस) टाटा के पदों का पुनर्निधारण किया.

इसके मुताबिक टेक्नीशियन टू में 67 पद व थ्री में 17 पद को घटाया गया है. जबकि इतने ही पद सीनियर टेक्नीशियन में 72 व टेक्नीशियन वन में 12 पद बढ़ाये गये हैं. वहीं जूनियर इंजीनियर (जेइ) के 15 पद को घटाया गया है. इतने ही पद सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसइ) में बढ़ाये गये हैं. ओएस में दो, सीनियर क्लर्क में एक पद घटाये गये हैं, जबकि जूनियर क्लर्क में तीन पद नये सृजित किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version