कांग्रेस में फूटे बगावत के स्वर

कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर की प्रत्याशी बदलने की मांग चाईबासा : सिंहभूम संसदीय सीट पर कांग्रेस नेतृत्व द्वारा घोषित प्रत्याशी चित्रसेन सिंकु के खिलाफ संगठन में ही विरोध के स्वर बुलंद हो गये है. विरोध करने वालों में जिला कांग्रेस महामंत्री राजकुमार रज्जक व उपाध्यक्ष जवाहर बानरा खुलकर सामने आये है. गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 3:16 AM

कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर की प्रत्याशी बदलने की मांग

चाईबासा : सिंहभूम संसदीय सीट पर कांग्रेस नेतृत्व द्वारा घोषित प्रत्याशी चित्रसेन सिंकु के खिलाफ संगठन में ही विरोध के स्वर बुलंद हो गये है. विरोध करने वालों में जिला कांग्रेस महामंत्री राजकुमार रज्जक व उपाध्यक्ष जवाहर बानरा खुलकर सामने आये है. गुरुवार को इन लोगों कांग्रेस भवन में बाकायदा प्रेस कांग्रेस आयोजित कर सिंकू को कमजोर प्रत्याशी बताते हुए बदलने की मांग नेतृत्व से कर डाला.

कांग्रेस में नेताओं ने यह खुला एलान किया कि चित्रसेन कमजोर तथा भाजपा को टक्कर न दे सकने वाले उम्मीदवार है इसलिए पार्टी नेतृत्व को उन्हें बदल देना चाहिए. दोनों नेताओं ने कहा कि कांग्रेस आला कमान द्वारा अगर प्रत्याशी बदलने पर फैसला नहीं लिया जाता है तो वैसे स्थिति में पार्टी की हार निश्चित है. भाजपा को रोकना है तो तत्काल प्रत्याशी को बदलकर जमीनी स्तर से जुड़े कार्यकत्र्ता को टिकट दिया जाये, अन्यथा पार्टी कार्यकर्ता स्वयं अपना निर्णय लेंगे. इन नेताओं को गीता कोड़ा का समर्थन करने के लिए पहले ही जिला कांग्रेस नेतृत्व स्पष्टीकरण मांग चुका है. जिसका जबाव अब तक नेताओं द्वारा नहीं दिया गया है. इधर जिला के दो पदाधिकारियों के रूख से कांग्रेस का संकट बढ़ गया है.

Next Article

Exit mobile version