टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चैनपुर. परीक्षा में बैठे सिर्फ 7-10 परीक्षार्थी
Advertisement
75% से कम उपस्थिति वालों ने किया हंगामा
टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चैनपुर. परीक्षा में बैठे सिर्फ 7-10 परीक्षार्थी चक्रधरपुर : मंगलवार से शिक्षक-शिक्षण महाविद्यालय, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चैनपुर में सत्र 2014-16 की पहली सावधि परीक्षा में 75 फीसदी कम उपस्थिति वाले प्रशिक्षुओं को शामिल नहीं होने देने पर हंगामा किया. परीक्षा में 98 में से 7 से 10 प्रशिक्षुओं को ही […]
चक्रधरपुर : मंगलवार से शिक्षक-शिक्षण महाविद्यालय, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चैनपुर में सत्र 2014-16 की पहली सावधि परीक्षा में 75 फीसदी कम उपस्थिति वाले प्रशिक्षुओं को शामिल नहीं होने देने पर हंगामा किया. परीक्षा में 98 में से 7 से 10 प्रशिक्षुओं को ही शामिल होने दिया गया. परीक्षा को लेकर सुबह साढ़े 6 बजे ही प्रशिक्षु महाविद्यालय परिसर पहुंच चुके थे, लेकिन उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया. बाद में हंगामे की सूचना मिलने पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एसके मिश्र पहुंचे और प्रशिक्षु शिक्षकों को एनसीइआरटी के नये नॉर्म्स की जानकारी दी.
75 से कम उपस्थिति वाले प्रशिक्षुओं को परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया गया. बता दें कि सत्र 2014-16 की पहली सावधि परीक्षा 12 मई तक चलेगी. दोनों पालियों में यह परीक्षा ली जायेगी. प्रशिक्षु पहली पाली में सुबह 7 बजे से साढ़े 9 बजे तक परीक्षा देंगे. जबकि दूसरी पाली में 10 से साढ़े 11 बजे तक परीक्षा ली जाएगी. मौके पर मो शहनवाज इमाम,
मो कामरान साबिर, मो इरफान अहमद, राजेश कुमार कुइला, अद्वैत, लक्ष्मी नारायण लेंका, विकास कुमार रजक, मधुसूदन देवगम, आशीष कुंडू, गौरव कुमार शेखर, सुखलाल पुरती, अनिल बरजो, मो हैदर अली, रामलाल गागराई, मो जमशेद अंसारी, गुरुपद कालिंदी, रवींद्र शुक्ला, दुलीचंद महतो, ज्ञान किशोर साहू, संजय कुमार महतो, सागर गोप, भागीरथी हज्जाम, विप्लव चंद्र हलदर आदि प्रशिक्षु मौजूद रहे.
अगली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे : एसके मिश्र
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एसके मिश्र ने कम उपस्थिति के कारण परीक्षा से वंचित प्रशिक्षुओं से उपस्थिति में सुधार कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि एनसीइआरटी के नये नॉर्म्स के मुताबिक 75 फीसदी से कम उपस्थिति वाले प्रशिक्षु को परीक्षा में शामिल नहीं किया जायेगा. बताया कि जैक सिर्फ परीक्षा लेती है.
इसके अलावा सारा कुछ केंद्र और एनसीइआरटी द्वारा कंडक्ट किया जा रहा है. इसलिए प्रशिक्षु नियमित कक्षा कर उपस्थिति बेहतर करें. रविवार या अन्य अवकाश के दिन भी स्पेशल क्लास चलेगी और उपस्थिति बनेगी. ग्रीष्मावकाश में दोनों सीटिंग में स्पेशल क्लास चलेगी. परीक्षा से वंचित प्रशिक्षु 75 फीसदी हाजिरी बनाकर अगली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement