शहर में घुसने वाले बड़े वाहनों से टैक्स लेगी नप
चाईबासा.नगर परिषद सभागार की बैठक में निर्णय चाईबासा : चाईबासा नगर परिषद अब शहर में प्रवेश करने वाले बड़े वाहनों से टैक्स वसूलेगी. शहर के सभी इंट्री प्वाइंट पर व्यावसायिक गाड़ियों से नप टोल टैक्स लेगी. इसके लिए टेंडर किया जायेगा. उक्त निर्णय मंगलवार को नगर परिषद सभागार में हुई नप की बैठक में लिया […]
चाईबासा.नगर परिषद सभागार की बैठक में निर्णय
चाईबासा : चाईबासा नगर परिषद अब शहर में प्रवेश करने वाले बड़े वाहनों से टैक्स वसूलेगी. शहर के सभी इंट्री प्वाइंट पर व्यावसायिक गाड़ियों से नप टोल टैक्स लेगी. इसके लिए टेंडर किया जायेगा. उक्त निर्णय मंगलवार को नगर परिषद सभागार में हुई नप की बैठक में लिया गया. चाईबासा शहर से विभिन्न स्थानों को जाने वाली टैक्सी-मैक्सी वाले नप को टैक्स नहीं दे रहे हैं. टैक्सी-मैक्सी वालों से टैक्स वसूलने का निर्णय लिया गया. मौके पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर,
नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण समेत विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद आदि उपस्थित थे. शहरी जलापूर्ति योजना : छूटे वार्डों में बिछेगी पाइप : शहरी जलापूर्ति योजना के तहत कई वार्डों में पाइप नहीं बिछी है. उन वार्डों के कुछ ही हिस्सों में पाइप लाइन बिछाने का प्रस्ताव है. वार्ड पार्षदों ने छूटे हिस्सों में पाइप लाइन बिछाने की मांग रखी. तय हुआ कि वार्ड संख्या 3, 5, 6, 13 तथा 14 में पाइप लाइन बिछायी जायेगी. इसका प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा.
एलइडी लाइट में विलंब होने पर वार्ड पार्षदों ने उठाये सवाल: शहर में एलइडी लाइट लगाने के कार्य में विलंब हो रहा है. संवेदक ने कार्य छोड़ दिया है. भुगतान के पेंच में एलइडी लाइट का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. सौ में से 60 एलइडी लाइट लगी है. तकनीकी व कागजी प्रक्रिया पूरा कर शीघ्र एलइडी लाइट लगवाने का निर्देश दिया. 25 सफाईकर्मी संविदा पर होंगे बहाल, हर वार्ड में लगेंगे दो चापाकल : वार्ड पार्षदों ने सफाई का मुद्दा उठाया. बताया गया कि सफाईकर्मियों की कमी के कारण सफाई सही ढंग से नहीं हो पा रही है. तय हुआ कि 25 अतिरिक्त सफाई कर्मियों को संविदा के आधार पर शहर की सफाई में लगाया जायेगा. दो-दो चापाकल प्रत्येक वार्ड में लगाने पर निर्णय हुआ.
उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक, अध्यक्ष बैठक से रही दूर : नप की बैठक दूसरी बार उपाध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. वार्ड पार्षदों ने नप अध्यक्ष नीला नाग को बाहर रखा. वार्ड पार्षदों ने नीला के नेतृत्व में बैठक करने से इनकार किया है. वहीं नप अध्यक्ष ने कई अधिकारों की प्राप्ति होने के बाद नप बैठक बुलाने की पूर्व में घोषणा कर चुकी है.