स्टेशन के शौचालय में लगा रहता है ताला, झाड़ियों में शौच जाते हैं यात्री

दपूरे मेंस कांग्रेस ने उठाये कई मुद्दे, डीआरएम छत्रसाल सिंह ने कहा मंडल के बड़े स्टेशनों पर टैंकर से होगी जलापूर्ति : िसंह चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम छत्रसाल सिंह का बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से स्वागत किया गया. इस दौरान मंडल संयोजक शशि मिश्रा के नेतृत्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 8:32 AM

दपूरे मेंस कांग्रेस ने उठाये कई मुद्दे, डीआरएम छत्रसाल सिंह ने कहा

मंडल के बड़े स्टेशनों पर टैंकर से होगी जलापूर्ति : िसंह

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम छत्रसाल सिंह का बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से स्वागत किया गया.

इस दौरान मंडल संयोजक शशि मिश्रा के नेतृत्व में चक्रधरपुर के सभी 13 शाखा सचिवों ने पहले परिचय कराया गया. इसके बाद रेल कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को डीआरएम के समक्ष रखा गया. इस पर डीआरएम श्री सिंह ने कहा कि इन समस्यायों की जानकारी उन्हें है.

इनके समाधान के लिए रेल प्रशासन एक्शन प्लान बना रहा है. डीआरएम से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में केंद्रीय पदाधिकारी आरएम राव, एमके पांडेय, आरके मिश्रा, दीपक कुमार, डीसीएस राव, प्रीतम लाल, कैलाश, एमएस शिजोय, प्रमोद कुमार, मोहन राव आदि मुख्य रूप से शामिल थे.

रनिंग कर्मचारियों को मिलेगा मिल्टन फ्लास्क: वार्ता के दौरान डीआरएम श्री सिंह ने कहा कि जल संकट से निबटने के लिए मंडल के सभी बड़े स्टेशनों पर टैंकर की व्यवस्था की जायेगी. गरमी में रनिंग कर्मचारियों को राहत देने के लिए जल्द ही मिल्टन फ्लास्क दिया जायेगा.

भविष्य निधि एडवांस के लिए मंडल के सभी कर्मचारियों को आइपीएएस से जोड़ा जा रहा है, ताकि भविष्य निधि बकाया की जानकारी आसानी से मिल सके.

कर्मचारियों के वेतन मद में बकाया का जल्द ही निपटारा किया जा सके.

ये मांगें रखीं

दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से मेंस कांग्रेस ने बंडामुंडा और आदित्यपुर सेक्शन में उत्पन्न जल संकट पर वैकल्पिक व्यवस्था, रनिंग कर्मचारियों को 10 घंटे ड्यूटी

सुनिश्चित करने, मंडल का एकाउंट विभाग के द्वारा पीएफ को 40 दिनों से ज्यादा लंबित रखने, मंडल के रेल कर्मियों की 14 करोड़ का विभिन्न मदों में बकाया का भुगतान और रेल कॉलोनी की बेहतर देखरेख की मांग की गयी.

Next Article

Exit mobile version