चक्रधरपुर : रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों को नयी रेल परियोजनाओं के सुरक्षा मानकों के सर्वेक्षण शीघ्र पूरे करने का निर्देश दिया है. इनमें तीसरी व चौथी रेलवे लाइन की पांच परियोजना शामिल है. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल प्रबंधकों को पत्र भेजा है.
पत्र में कहा गया है कि रेलमंत्री द्वारा घोषित सर्वेक्षण परियोजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाये. इसके अलावे झारखंड के कोयला क्षेत्र तक पहुंच बनाने या बढ़ाने वाली नयी रेल परियोजनाओं की सर्वेक्षण रिपोर्ट भी प्राथमिकता के आधार पर प्रस्तुत की जाये.
मालूम रहे कि रेल परियोजनाओं में शामिल चक्रधरपुर-गोइलकेरा थर्ड लाइन बिछाने के लिये शुरू किये गये सर्वेक्षण के प्रथम चरण का काम पूरा हो चुका है. पहले चरण में रेल पटरी के लिये जमीन अधिग्रहण संधी सर्वेक्षण पूरा किया गया है. जबकि दूसरे चरण में सुरक्षा मानकों के संबंध में सर्वेक्षण किया जायेगा.
सूत्रों के मुताबिक दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने इस परियोजनाओं की मासिक प्रगति रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजनी शुरू कर दी है. जिन जोनों का काम ढीला है. उन्हें रेलवे बोर्ड की ओर से शीघ्र काम पूरा करने की चेतावनी दी गयी है.
