डीलर को बदलें, तब लेंगे राशन

मझगांव. ओल्हानिया व हेसलबेरल के ग्रामीणों ने खोला मोरचा डीलर पर एक माह का राशन गबन करने का आरोप डीसी से करेंगे शिकायत मझगांव : प्रखंड अंतर्गत घोड़ाबांधा पंचायत के ओल्हानिया व हेसलबेरल गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को ओल्हानिया स्कूल समीप बैठक कर जन वितरण प्रणाली दुकानदार दिलीप कुमार पान (हेसलबेरल) पर एक माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 4:52 AM

मझगांव. ओल्हानिया व हेसलबेरल के ग्रामीणों ने खोला मोरचा

डीलर पर एक माह का राशन गबन करने का आरोप
डीसी से करेंगे शिकायत
मझगांव : प्रखंड अंतर्गत घोड़ाबांधा पंचायत के ओल्हानिया व हेसलबेरल गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को ओल्हानिया स्कूल समीप बैठक कर जन वितरण प्रणाली दुकानदार दिलीप कुमार पान (हेसलबेरल) पर एक माह का राशन गबन करने का आरोप लगाया. कार्डधारियों ने कहा कि राशन लाने जाने पर दुकानदार द्वारा अपशब्द बोला जाता है. सूची में नाम होने के बावजूद कई लाभुकों को राशन नहीं दिया जाता. लाभुकों को 5 से 10 किलो अनाज कम देता,
जबकि रजिस्टर पर पूरा चढ़ा दिया जाता है. विरोध करने पर धमकी दी जाती है. केरोसिन भी 1.5 से 2 ली ही दिया जाता है. जबकि इंट्री 2.5 ली कर दी जाती है. इससे आजिज लाभुकों ने उक्त दुकान से राशन नहीं लेने का निर्णय लिया है. दो दिन पूर्व भी ग्रामीणों ने डीलर के विरुद्ध जगन्नाथपुर एसडीअो के नाम आवेदन दिया गया था, लेकिन वहां ग्रामीणों का आवेदन स्वीकृत नहीं किया गया है. अब उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version