नगर पर्षद में बरकरार रहेंगे 19 वार्ड

नप चुनाव तैयारी करने का सरकार व चुनाव आयोग ने उपायुक्त को भेजा पत्र 2011 की जनगणना के आधार पर होगा वार्ड का गठन, वार्ड बढ़ने की संभावना नहीं चाईबासा : चाईबासा नगर परिषद चुनाव की प्रशासनिक तैयारी का आदेश सरकार ने भेज दिया है. सरकार के पत्र के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 4:54 AM

नप चुनाव तैयारी करने का सरकार व चुनाव आयोग ने उपायुक्त को भेजा पत्र

2011 की जनगणना के आधार पर होगा वार्ड का गठन, वार्ड बढ़ने की संभावना नहीं
चाईबासा : चाईबासा नगर परिषद चुनाव की प्रशासनिक तैयारी का आदेश सरकार ने भेज दिया है. सरकार के पत्र के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने भी उपायुक्त को पत्र भेजा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने 2011 की जनगणना के अनुसार चुनाव संबंधी तैयारी कराने का आदेश दिया है. चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार चाईबासा नगर परिषद में वर्तमान में गठित 19 वार्ड बरकरार रहेंगे. वार्डों की संख्या में हेरफेर या बढ़ने की संभावना नहीं है. महिलाओं के लिए आरक्षित सीट में हेरफेर की संभावना है.
कई सामान्य सीट हो सकती है महिलाओं के लिए आरक्षित : 2011 की जनगणना की अपडेट सूची के अनुसार वार्ड का गठन करना है. इस अपडेट जनसंख्या के अनुसार वार्ड में महिलाओं की संख्या भी वार्ड गठन का आधार होगा. इस नियम के अनुसार कई सामान्य वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित होने की संभावना है. अर्थात, जिस वार्ड में महिला-पुरुष सभी चुनाव लड़ सकते थे, वो वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हो सकता है.
पिछड़ी जाति के लिए इस बार भी कोई सीट आरक्षित नहीं
इस बार के होने वाले चुनाव में भी पिछड़ी जाति को आरक्षण रोस्टर से बाहर रखा गया है. पिछड़ी जाति के उम्मीदवार सामान्य सीट से ही चुनाव लड़ सकेंगे. पिछड़ी जाति के लिए कोई भी वार्ड अलग से आरक्षित नहीं होगी.
नप चुनाव की प्रशासनिक तैयारी के लिए नगर विकास विभाग व राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से पत्र आ गया है. प्रशिक्षण प्राप्त कर आदेश का अनुपालन किया जायेगा.
कुमार नरेंद्र नारायण, कार्यपालक पदाधिकारी, चाईबासा नप

Next Article

Exit mobile version