प्रत्येक पंचायत में खुलेगा हाई स्कूल
चाईबासा : एसपीजी मिशन हाई स्कूल में रविवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप चौबे व डीएसइ नीलम आइलिन टोपनो ने शिक्षकों संग बैठक की. जिसमें, डीइओ ने जिले के सभी पंचायतों में हाई स्कूल खोलने का प्रस्ताव देने का आदेश शिक्षकों को दिया. डीइओ ने प्रत्येक पंचायत में हाई स्कूल खोलने का स्थल चिह्नित करने […]
चाईबासा : एसपीजी मिशन हाई स्कूल में रविवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप चौबे व डीएसइ नीलम आइलिन टोपनो ने शिक्षकों संग बैठक की. जिसमें, डीइओ ने जिले के सभी पंचायतों में हाई स्कूल खोलने का प्रस्ताव देने का आदेश शिक्षकों को दिया. डीइओ ने प्रत्येक पंचायत में हाई स्कूल खोलने का स्थल चिह्नित करने का भी निर्देश शिक्षकों को दिया. डीइओ ने कक्षा आठवीं उतीर्ण सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन हाई स्कूल में कराने की जिम्मेवारी शिक्षकों को सौंपी. डीएसइ ने बच्चों के बैंक खाता खोलने, स्कूल में बिजली, पानी, बेंच-डेस्क की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान पाया गया कि अभी 31688 बच्चों का बैंक खाता नहीं खुल सका है.
बैंकों में इन बच्चों के बैंक खाता खोलने का कार्य पेंडिंग है. बेंच-डेस्क उपयोगिता का प्रमाण पत्र शिक्षकों ने नहीं जमा किया है. शीघ्र उपयोगिता प्रमाण पत्र देने का डीएसइ ने आदेश दिया. जिन स्कूलों के चापाकल खराब हैं, उन स्कूलों की सूची बीडीओ को देने का आदेश डीएसइ ने दिया. डीएसइ ने स्कूलों की छुट्टी की अवधि में तमाम स्कूलों के पेंडिंग कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर कई स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.