अनियंत्रित सवारी गाड़ी पलटी, सात घायल
चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग पर अरगुंडी के पास हुई दुर्घटना चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75 में अरगुंडी गांव के समीप छोटा हाथी सवारी गाड़ी पलटने से सात लोग घायल हो गये. आनन फानन में सभी घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां सभी घायलों का बारी बारी से प्राथमिक उपचार किया गया. जानकारी के […]
चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग पर अरगुंडी के पास हुई दुर्घटना
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75 में अरगुंडी गांव के समीप छोटा हाथी सवारी गाड़ी पलटने से सात लोग घायल हो गये. आनन फानन में सभी घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां सभी घायलों का बारी बारी से प्राथमिक उपचार किया गया.
जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब डेढ़ बजे चाईबासा की ओर से आने के क्रम में अरगुंडी गांव के समीप जेएच06जी7734 सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें सवार उलीडीह निवासी लगभग 40 वर्षीय महिला विरांग बोदरा, 40 वर्षीय मुक्ता गागराई व 45 वर्षीय सुमित्रा बोदरा, नंदू बोदरा व एक वर्षीय छोटा बच्चा समेत सात लोग घायल हो गये. वाहन में कुल नौ लोग सवार थे. घायल सभी उलीडीह गांव के निवासी है. सबसे अधिक चोट विरांग बोदरा, एक वर्षीय बच्चा को लगी है. विरांग के दोनों हाथ व सिर में गंभीर चोट है.
बच्चे के सिर में गंभीर चोट है. घायलों ने बताया कि चाईबासा टाटा रोड बाईहातु के बादुड़ी गांव में जागेन कार्यक्रम में भाग लेने सभी लोग गये थे. जागेन कार्यक्रम(पूर्वजों की याद में एक कार्यक्रम) से लौट कर उलीडीह गांव अपने घर आ रहे थे. इस क्रम में उलीडीह गांव के समीप यह घटना घटी. वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. ड्राइवर समेत सभी को थोड़ी बहुत चोट आयी है.