लुटेरे आने की खबर से बाजार से भागे व्यापारी

भय के माहौल में ग्रामीणों ने की खरीदारी सोनुवा : ग्रामीणों की सूझबूझ से सोमवार को सोनुवा का पनसुवां (बांसकटा) साप्ताहिक बाजार लुटने से बच गया. लुटेरे की खबर से आने की खबर मिलते ही वनोत्पाद खरीदारी करने आये व्यापारी हाट छोड़ कर सोनुवा लौट गये. घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे की है. हाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 5:06 AM

भय के माहौल में ग्रामीणों ने की खरीदारी

सोनुवा : ग्रामीणों की सूझबूझ से सोमवार को सोनुवा का पनसुवां (बांसकटा) साप्ताहिक बाजार लुटने से बच गया. लुटेरे की खबर से आने की खबर मिलते ही वनोत्पाद खरीदारी करने आये व्यापारी हाट छोड़ कर सोनुवा लौट गये. घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे की है. हाट में व्यापारी ग्रामीणों से वनोत्पाद खरीदने में व्यस्त थे, तभी खरीदारी करने आ रहे ग्रामीणों ने बाजार के पास स्थित डैम के पास कुछ संदिग्ध लोगों बैठक कर लूट की योजना बनाते हुए देखा. इसके बाद यह खबर पूरे बाजार में आग की तरह फैल गयी. देखते-देखते पूरे बाजार में सन्नाटा पसर गया. खरीदारी करने आये ग्रामीण बैरंग लौट गये. इधर, सूचना मिलने पर सोनुवा थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा बाजार पहुंचे और दुकानदार व ग्रामीणों से आवश्यक पूछताछ की.
पहले भी कई बार हो चुकी लूट की घटना
इससे पूर्व कई बार पनसुवां साप्ताहिक बाजार में लूट की घटना हो चुकी है. इसमें एक व्यापारी समेत दो की हत्या हो चुकी है. पनसुवां साप्ताहिक बाजार में वनोत्पाद का लाखों का कारोबार होता है. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहने पर व्यापारियों को हर समय लुटेरों का भय सताता रहता है. पहले भी कई बार लूट की घटना होने के बावजूद पुलिस द्वारा बाजार में सुरक्षा व्यवस्था
नहीं दी जाती है.
पुलिस ने किया इनकार: सोनुवा थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा ने बताया कि बाजार मेंं लुटेरों के पहुंचने की सूचना पुलिस को मिली थी, लेकिन ऐसी किसी भी तरह की घटना नहीं हुई है. पुलिस बाजार गयी थी. पूछताछ की गयी. जहां तक संदिग्ध चेहरे का सवाल है. पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version