कोल्हान विवि. नये कुलपति के रूप में डॉ शुक्ला मोहंती ने संभाला कार्यभार, कहा
चाईबासा : झारखंड की पहली महिला कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने सोमवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के नये कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया. इसे लेकर विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार से जुड़े लोगों को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी विवि या फिर किसी भी संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए टीम भावना की जरूरत होती है. डॉ मोहंती ने कोल्हान विश्वविद्यालय की मौजूदा टीम पर भरोसा जताया अौर कहा कि इसी टीम के बल पर वह कोल्हान विश्वविद्यालय को देश के टॉप 10 यूनिवर्सिटी में शामिल करवाने का लक्ष्य तय करेंगी. इस मौके पर प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह, कुलसचिव डॉ एससी दास, सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा, सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्रा, मानविकी डीन डॉ शशिलता समेत काफी संख्या में एचओडी व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
पलायन रोकना होगा फोकस एरिया : डॉ मोहंती ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि कोल्हान आदिवासी बहुल प्रमंडल है. 12 वीं तक की शिक्षा हासिल करने के बाद यह देखा जाता है कि अधिकांश विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए पलायन कर जाते हैं. लेकिन इस पलायन से ना सिर्फ उनके परिवार को आर्थिक हानि होती है बल्कि समाज को भी नुकसान होता है, इसके लिए विवि की अोर से प्रयास किया जायेगा कि कोल्हान विवि के कॉलेजों में ही पठन-पाठन की गुणवत्ता को अप टू मार्क के साथ ही एक्सीलेंस तक पहुंचाया जाये. डॉ मोहंती ने कहा कि विवि में डिस्टेंस एजुकेशन की पढ़ाई को लेकर सेंटर आरंभ करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसे लेकर जल्द ही एक कमेटी का गठन किया जायेगा. च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) इसी सत्र से आरंभ होगी. इससे कोल्हान के युवाअों को कोल्हान में रहते हुई ही कई प्रोफेशनल कोर्स कराये जायेंगे, जिसके जरिये उन्हें आसानी से नौकरी हासिल हो सकेगी.
विवि में जमकर आतिशबाजी : कोल्हान विवि में नये कुलपति के स्वागत समारोह में विवि परिसर में जमकर आतिशबाजी हुई. कुलपति को छात्र संघ, टाकू, शिक्षक संघ समेत कई गणमान्य लोगों ने कुलपति से मुलाकात कर बधाई दिया. वीसी के क्वार्टर की होगी मरम्मत : वीसी डॉ शुक्ला मोहंती ने पदभार ग्रहण करने के बाद वीसी के क्वार्टर की क्या स्थिति है इसकी भी जानकारी ली. इस दौरान पाया कि क्वार्टर में कुछ मरम्मत करने की जरूरत है. मरम्मत करने के बाद वह चाईबासा में ही रहेंगी.
जुलाई से शुरू होगा एमएड
कोल्हान विश्वविद्यालय से भी एमएड की पढ़ाई की जा सकेगी. इसके लिए जुलाई से पठन-पाठन का काम शुरू किया जायेगा. इससे पूर्व इसे लेकर आधारभूत संरचना से लेकर हर स्तर पर तैयारी की जायेगी. कहा कि फिलहाल 2 कमरे में एमएड की पढ़ाई हो सकेगी, लेकिन आने वाले दिनों में आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने का प्रयास किया जायेगा.
विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बनेगा सेल
कोल्हान विवि की नयी कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ शुक्ला मोहंती ने कहा कि विवि के विद्यार्थियों की हर समस्या को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. कॉलेज में पढ़ाई का माहौल तैयार हो, इसके लिए विद्यार्थियों से भी बातचीत की जायेगी. विद्यार्थियों के लिए अलग से ग्रिवांस सेल बनाया जायेगा. कोई भी विद्यार्थी वहां पर अपनी समस्या को रख सकेगा. उनकी समस्याअों के समाधान के लिए विवि में एक टीम रहेगी जो सीधे तौर पर विद्यार्थी से जुुड़ी रहेगी अौर विद्यार्थियों की समस्याअों का समाधान करेगी.