14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशिक्षण में स्थानीय को मिले प्राथमिकता, नहीं तो आंदोलन

प्रशिक्षण में स्थानीय को मिले प्राथमिकता, नहीं तो आंदोलन एसीसी. अप्रेंटिस प्रशिक्षण बहाली में अनियमितता के विरोध में प्रदर्शन,कहा चाईबासा : एसीसी प्रबंधन द्वारा अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण बहाली में अनियमितता बरते जाने के विरोध में सोमवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष चांदमनी बलमुचु के नेतृत्व में सोमवार झींकपानी स्थित एससी गेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. मौके […]

प्रशिक्षण में स्थानीय को मिले प्राथमिकता, नहीं तो आंदोलन

एसीसी. अप्रेंटिस प्रशिक्षण बहाली में अनियमितता के विरोध में प्रदर्शन,कहा
चाईबासा : एसीसी प्रबंधन द्वारा अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण बहाली में अनियमितता बरते जाने के विरोध में सोमवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष चांदमनी बलमुचु के नेतृत्व में सोमवार झींकपानी स्थित एससी गेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. मौके पर चांदमनी बालमुचू ने कहा कि एसीसी प्रबंधन स्थनीय युवकों को नजरअंदाज कर बाहरी लोगों को अप्रेटिसशिप के प्रशिक्षण के लिये बहाल कर रही है. अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिये उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की सूची सार्वजनिक नहीं की जा रही है. अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के रिक्त पदों की भी जानकारी नहीं दी गयी है. प्रबंधन स्थानीय युवकों को नियुक्ति देने से बचना चाह रही है.
धरना प्रदर्शन के बाद पांच सूत्री मांग पत्र एसीसी प्रबंधन को सौंपा गया. जिसमें प्रभावित क्षेत्र के युवक युवतियों को प्राथमिकता के आधार पर आइटीआइआइ अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिये बहाल करने की मांग की गयी है.कहा गया है कि प्रबंधन बहाली में पारदर्शिता लाये तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों मुंडा, मुखिया, जिला परिषद सदस्यों को चयन प्रक्रिया में शामिल करे. मांग पत्र में कहा गया है कि दस दिनों के अंदर एसीसी प्रबंधन उनकी मांगे नहीं मानता है, तो एसीसी गेट जाम कर कंपनी का घेराव किया जायेगा. मौके पर सरीता देवी, चांदमनी गोप, निरंज दे, राहुल दास, अनमोल खंडाईत, सुरेंद्र दास, अधिकारी दास, राजकुमार लोहार, मंगता संडील आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel