चाईबासा : किशोरों के विवाद में दो संप्रदाय में पथराव, चलीं गोलियां
चाईबासा : किशोरों के बीच हुए विवाद में सोमवार की रात ग्वाला पट्टी व बरकंदाजटोली में रहनेवाले दो संप्रदाय के लोग भिड़ गये. दोनों ओर से पथराव हुए. वहीं गोली भी चली, जो बरकंदाजटोली निवासी एक युवक के पैर में जा लगी. उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रवाना कर दिया गया है. वहीं, पत्थरबाजी […]
चाईबासा : किशोरों के बीच हुए विवाद में सोमवार की रात ग्वाला पट्टी व बरकंदाजटोली में रहनेवाले दो संप्रदाय के लोग भिड़ गये. दोनों ओर से पथराव हुए. वहीं गोली भी चली, जो बरकंदाजटोली निवासी एक युवक के पैर में जा लगी. उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रवाना कर दिया गया है.
वहीं, पत्थरबाजी में दोनों ओर से कई लोग घायल हुए. मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह के सिर में भी चोट लगी है. जबकि सदर थाने के एसआइ नरेंद्र सिंह को पैर व पेट में पत्थर से चोट लगी है. कई अन्य पुलिस कर्मियों भी घायल हुए हैं. पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों पक्षों के लोग शांत हुए. वहीं, क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गयी है.
तीन दिनों से चल रहा था विवाद : बताया जा रहा है कि ग्वाला पट्टी व बरकंदाजटोली के युवकों के बीच तीन दिनों से तनाव चल रहा था. सोमवार को ग्वाला पट्टी के दो युवक पुलिस लाइन की ओर से बाइक से लौट रहे थे.
इसी दौरान बरकंदाजटोली में रहनेवाले दूसरे संप्रदाय के युवकों ने उनका पीछा किया व दोनों पर ब्लेड से हमला कर दिया. दोनों युवकों की पिटाई भी की गयी. किसी तरह वहां से भाग कर दोनों युवक ग्वालपट्टी पहुंचे और लोगों को जानकारी दी. इसके बाद ग्वाला पट्टी के युवक एकजुट होने लगे. इसके बाद दोनों गुटों में पत्थरबाजी होने लगी.
दो गुटों में मारपीट की सूचना थी. फायरिंग चलाने की सूचना है. क्षेत्र में 144 लगा दिया गया है, मामला कंट्रोल में है. मामले की जांच हो रही है.
दीपू कुमार, एसडीओ, सदर चाईबासा
दो गुटों के विवाद को सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश की गयी. हालात पर काबू पा लिया गया है.
प्रकाश सोय, डीएसपी, चाईबासा सदर