मां ने बेटे के हमलावरों के खिलाफ थाने में दर्ज करायी शिकायत

चाईबासा : ग्वालापट्टी व बरकंदाजटोली के लोगों के बीच हुए पत्थरबाजी व गोलीबारी की घटना के बाद ग्वालापट्टी निवासी मदन यादव की पत्नी बेला यादव ने अपने बेटे अंकित यादव पर हुए हमले को लेकर सदर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि घटना की शाम उसका बेटा घर लौट रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 6:00 AM

चाईबासा : ग्वालापट्टी व बरकंदाजटोली के लोगों के बीच हुए पत्थरबाजी व गोलीबारी की घटना के बाद ग्वालापट्टी निवासी मदन यादव की पत्नी बेला यादव ने अपने बेटे अंकित यादव पर हुए हमले को लेकर सदर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि घटना की शाम उसका बेटा घर लौट रहा था.

ग्रीन मेडिकल के पास उसे दूसरे गुटों के युवकों ने घेर लिया तथा उसकी पिटाई कर दी. किसी तरह से बचकर वह घर पहुंचा था. हमलावर युवक अपने सैकड़ों साथियों के साथ बेटे का पिछा करते हुए उनके घर आ धमके थे. घर में उनके बेटे के साथ मारपीट की. घर के सामान को तोड़कर नुकसान पहुंचाया.

हमलवार युवक गंदी-गंदी भाषा में उन्हें गाली दे रहे थे. उनके घर पर पथराव भी किया. इस हमले में उन्होंने मो राजू खान, मो तारीख, मो विक्की, मो रहिस, मो शारूख, मो फिरोज खान, हलीम मुर्गीवाला, मो वसीउर्रहमान, महबेज आलम, मो राजा, मो चेपटा, मो पप्पू बिहारी, मो काली जुतावाला, मो विक्की, मो आदिल, मो अरवाज, मो रसीद इसलाम, मो टुनटुन, मो इरफान, मो जावेद, मो मनीष समेत 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version