बड़बिल से चोरी गयी हाइवा बंगाल से बरामद, 3 गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी कुमारडुंगी, जमशेदपुर सोनारी व टोंटो थाना क्षेत्र के निवासीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 6:02 AM

गिरफ्तार आरोपी कुमारडुंगी, जमशेदपुर सोनारी व टोंटो थाना क्षेत्र के निवासी

नोवामुंडी : बड़बिल से चोरी कर बिक्री के लिए ले जाया जा रहा हाइवा (ओआर 04एफ-5861) हुगली के चंडीतला (प बंगाल) पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में कुमारडुंगी थाना के गंगापुर निवासी गुलशन पुरती, जमशेदपुर सोनारी निवासी दिलीप गौड़ व टोंटो थाना क्षेत्र के जेटिया निवासी रवींद्र पुरती शामिल है. यह सब आरोपी अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह से जुड़े हैं. चोरी गयी हाइवा बड़ाजामदा के मनु सिंह की है. बंगाल पुलिस अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह से कई घटना के बारे तफ्तीश कर रही है.
लोडिंग प्वाइंट नहीं पहुंचने पर पुलिस की दी गयी सूचना : मनु सिंह के स्टॉफ को लोडिंग प्वाइंट में हाइवा नहीं पहुंचने की खबर मिली. इसके बाद खोजबीन शुरू की गयी. ट्रक चोर गिरोह पर संदेह होने पर बड़बिल व किरीबुरु एसडीपीओ को घटना की जानकारी दी गयी. इसके बाद पुलिस ने झारखंड बंगाल सीमा थाना क्षेत्र को अलर्ट कर दिया गया. जांच के दौरान बंगाल पुलिस ने हुगली जिला के चंडीतला थाना क्षेत्र से चोरी गयी हाइवा को जब्त कर लिया गया. तीनों आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.
ड्राइवर बनकर आया था चोर, चकमा देकर स्टॉफ से वाहन की ली चाबी हाइवा लेकर हुआ फरार
वाहन चोर गिरोह ने शातिराना अंदाज में घटना को अंजाम दिया. मनु सिंह अपने परिजन को इलाज कराने भुवनेश्वर गये हुए थे. घर पर स्टॉफ था. बीती शाम बड़बिल में बिजली गुल होने पर पूर्व से जाल बिछाये शातिर अपराधकर्मी गुलशन पुरती, दिलीप गौड़ व रवींद्र पुरती ड्राइवर बनकर मन्नु सिंह के गैरेज पहुंचे. स्टॉफ को तीनों ने अपना-अपना ड्राइविंग लाइसेंस दिखाया. कहा बाबू ने गाड़ी को लोडिंग में ले जाने को कहा है. शातिर बदमाशों ने अंधेरा में मनु सिंह के स्टॉफ को ड्राइविंग लाइसेंस जैसे-तैसे दिखाकर जल्दी लोडिंग करने का बहाना बनाकर गाड़ी की चाबी ले ली. हाइवा स्टार्ट कर फरार हो गए.

Next Article

Exit mobile version