11 हजार वोल्ट की चपेट में आया युवक, झुलस गया

चक्रधरपुर : रड से तोड़ रहा था बेल चक्रधरपुर: वार्ड पांच की घटना, 30% जल गया मोहम्मद सरफराज प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम जमशेदपुर रेफर चक्रधरपुर : पेड़ पर चढ़ कर बेल तोड़ने के दौरान एक 30 वर्षीय युवक 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया, जिससे गिर कर युवक गंभीर रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 1:17 AM

चक्रधरपुर : रड से तोड़ रहा था बेल

चक्रधरपुर: वार्ड पांच की घटना, 30% जल गया मोहम्मद सरफराज
प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम जमशेदपुर रेफर
चक्रधरपुर : पेड़ पर चढ़ कर बेल तोड़ने के दौरान एक 30 वर्षीय युवक 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया, जिससे गिर कर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक वार्ड-5 के निवासी मो इसराइल के पुत्र मो सरफराज सुबह उठ कर टोकलो रोड स्थित एक बेल के पेड़ पर चढ़ कर एक रड से बेल तोड़ रहा था. इसी क्रम में बेल पेड़ से होकर गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में रड आ गया,
जिससे मो सरफराज झुलस गया और करंट का झटका लगाने से पेड़ से गिर पड़ा. इसके बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से उसे अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया. जहां डॉ मोइन अख्तर अंसारी ने उसका प्राथमिक उपचार कर एमजीएम रेफर कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि तार के संपर्क में आने से उसका शरीर 30 प्रतिशत जल गया है.

Next Article

Exit mobile version