डोभा निर्माण घोटाले का आरोपी गोइलकेरा बीपीओ बरखास्त

चक्रधरपुर बीपीओ रहते की थी गड़बड़ी, बकरी शेड में भी किया गबन चाईबासा : उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सीपी कश्यप ने डोभा निर्माण में वित्तीय अनियमितता करने के आरोपी गोइलकेरा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) हेमंत कुमार विश्वकर्मा को बरखास्त कर दिया है. हेमंत कुमार विश्वकर्मा पर चक्रधरपुर बीपीओ रहते डोभा निर्माण में अनियमितता का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 1:20 AM

चक्रधरपुर बीपीओ रहते की थी गड़बड़ी, बकरी शेड में भी किया गबन

चाईबासा : उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सीपी कश्यप ने डोभा निर्माण में वित्तीय अनियमितता करने के आरोपी गोइलकेरा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) हेमंत कुमार विश्वकर्मा को बरखास्त कर दिया है. हेमंत कुमार विश्वकर्मा पर चक्रधरपुर बीपीओ रहते डोभा निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा था.
मामले की जांच हुई थी. एक ही योजना को दो विभाग से करा कर राशि का गबन किया गया था. जांच में दोषी पाये जाने के बाद उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि की अनुशंसा पर डीडीसी ने बीपीओ को बरखास्त कर दिया है. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने 13 मई के अंक में जिले में बने डोभा में अनियमितता का मामला प्रमुखता से उठाया था. सफेद हाथी बना डोभा शीर्षक से प्रकाशित किया था.
बकरी शेड में गबन करने व अनुशासनहीनता में हुई कार्रवाई: बरखास्त बीपीओ हेमंत विश्वकर्मा पर 2014-15, 2015-16 में बकरी शेड में भी गबन करने का आरोप है. अग्रिम राशि की निकासी करना, योजना का निरीक्षण नहीं करना, कार्यालय में अनुपस्थित रहने, अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं करने के आरोप में बीपीओ पर कार्रवाई हुई है.

Next Article

Exit mobile version