तीन गांवों में होगी डीप बोरिंग, काम आज से

70 साल में पहली बार चिंगिदा पहुंचे कोई विधायक दरबार में विधायक ने कहा- ग्रामीणों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता, अन्य समस्याअों पर चरणबद्ध तरीके से होगा काम बंदगांव : रविवार को कराईकेला थाना के अतिनक्सल प्रभावित भालुपानी पंचायत के चिंगिदा गांव पहुंचे विधायक शशि भूषण समाड ने ना सिर्फ जनता दरबार लगायी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 4:43 AM

70 साल में पहली बार चिंगिदा पहुंचे कोई विधायक

दरबार में विधायक ने कहा- ग्रामीणों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता, अन्य समस्याअों पर चरणबद्ध तरीके से होगा काम
बंदगांव : रविवार को कराईकेला थाना के अतिनक्सल प्रभावित भालुपानी पंचायत के चिंगिदा गांव पहुंचे विधायक शशि भूषण समाड ने ना सिर्फ जनता दरबार लगायी, बल्कि समस्या के निदान के लिए कई सकारात्मक पहल भी किये. गौरतलब है कि आजादी के बाद पहली बार कोई विधायक या सांसद बीहड़ में बसे इस चिंगिदा गांव में पहुंचा था.
इसे लेकर ग्रामीणों में उत्सव का माहौल था. विधायक द्वारा लगायी गयी जनता दरबार में 60 गांवों के मानकी-मुंडा व ग्रामीण उपस्थित थे, जिन्हें अपनी पानी, बिजली, राशन कार्ड, पेंशन आदि समस्याअाें को रखा.
गांव के मुंडा मंगरा मुंडा ने कहा कि इस गांव में पहली बार कोई विधायक पहुंचा, आज का दिन हमारे लिए ऐतिहासिक है. जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन की उपेक्षा के कारण चिंगिदा जैसे दर्जनों गांव विकास को तरस रहे हैं. इससे पूर्व ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि त्रिनाथ महतो, प्रेस मंडल, अनीता सुब्ररुई, जातेन महतो, कालिया जामुदा, भीम बोदरा, दिलीप पुरती, गुनीराम हेंब्रम, जोहन हसदा, जेम्स पूर्ति समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
विधायक ने किया सम्मानित: दरबार में विधायक ने शिक्षक दिलीप मंडल को बेहतर कार्य करने के लिए शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. वहीं चिंगिदा के मुंडा मंगरा मुंडा, सारुगोडा के मुंडा मार्शल मुंडा, दुरदुरदा मुंडा राणा सिंह मुंडा, टूटी के मुंडा सुसोहाना मुंडा को समाज में बेहतर कार्य करने के लिए भी सम्मानित किया गया.
तीन गांवों में होगी डीप बोरिंग: दरबार में ग्रामीणों की समस्याअों को सुनने के बाद विधायक श्री भूषण ने घोषणा करते हुए कहा कि पानी की समस्या को देखते हुए नवादा, चिंगिदा, सारुगोडा व दुर्दुरदा गांव में डीप बोरिंग करायी जायेगी. 15 मई से इसका काम शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि पहली प्राथमिकता लोगों को पानी उपलब्ध कराना है.
अन्य समस्या को चरणबद्ध तरीके से दूर किया जायेगा. उन्होंने कहा डीप बोरिंग के लिए ग्रामीण उपयुक्त जगह देख लें, जिससे सभी लोगों को पेयजल मिल सके. सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम: कराईकेला थाना क्षेत्र का चिंगिदा गांव नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. रविवार को विधायक के जनता दरबार कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. पूरा आयोजन स्थल पुलिस छावनी में तब्दील रहा. इसे लेकर ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कराईकेला थाना प्रभारी गौतम कुमार एवं टेबो थाना प्रभारी विकास कुमार शर्मा दलबल के साथ मुस्तैद रहे.
ग्रामीणों में था उत्साह का माहौल
पहली बार किसी जनप्रतिनिधि के आने की खबर से ग्रामीण काफी उत्साहित थे. ग्रामीणों ने बताया कि पहली बार कोई विधायक हमारे गांव आया है, आज का दिन हमारे लिए ऐतिहासिक है. अब उम्मीद की किरण जगी है. सुविधाएं व सरकारी योजनअों का पूरा लाभ मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version