चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के टोकलो थाना अंतर्गत तिलोपदा गांव स्थित एक कुआं से पुलिस ने शव बरामद किया है. बताया जाता है कि 12 मई को किसी अन्य स्थान पर हत्या कर शव को उक्त कुएं में फेंक दिया गया है. हालांकि शव की पहचान नहीं हो पायी है. मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बतायी जा रही है. इस संबंध में थाना के एएसआइ आरएन सिंह ने बताया कि शव का मुंह पत्थर से कूचा हुआ है. हत्या करने के बाद उसके गरदन में लुंगी से एक बड़ा पत्थर बांध कर कुएं में फेंका दिया गया था.
शव पानी में सड़ गल जाने के बाद दुर्गंध आना शुरू हो गया था. ग्रामीणों को शव होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव को निकाला. शव को आसपास के ग्रामीणों को दिखाया गया, लेकिन कोई भी पहचान कर नहीं पाया. इस संबंध में टोकलो थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही.