प्लेटफॉर्म का ड्रेनेज सिस्टम फेल, जल जमाव से हो रहे मच्छर
चक्रधरपुर : रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया है. हल्की बारिश में भी प्लेटफॉर्म पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. जबकि ड्रेनों में कई दिनों तक जलजमाव रहता है. इससे क्षेत्र प्रदूषित हो रहा है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है. प्लेटफॉर्म पर यात्रियों […]
चक्रधरपुर : रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया है. हल्की बारिश में भी प्लेटफॉर्म पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. जबकि ड्रेनों में कई दिनों तक जलजमाव रहता है. इससे क्षेत्र प्रदूषित हो रहा है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है. प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को गंदगी व मच्छरों से काफी परेशानी हो रही है.
मालूम हो कि स्टेशन परिसर से पानी निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम बनाया गया था. लेकिन नये भवन का निर्माण, एटीएम एवं अन्य निर्माण कार्य होने से ड्रेनेज सिस्टम लगभग ठप हो गया है. अब तो ड्रेन का पानी रेलवे के कार्यालयों में प्रवेश कर रहा है. कैंटीन, टीटीइ कार्यालय, गार्ड कार्यालय आदि में पानी प्रवेश कर जा रहा है.