श्मशान पर निर्माण का विरोध, कार्रवाई की मांग

चाईबासा : मतकमहातु के लोगों ने श्मशान भूमि पर अवैध निर्माण रुकवाने की मांग को लेकर रविवार को डीपीएस स्कूल के समक्ष धरना- प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि मतकमहातु मौजा के प्लॉट नंबर 958 व 959 की 7.66 एकड़ रकवा में गांव वालों की शमशाम भूमि अवस्थित है. इस पर डीपीएस स्कूल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 4:58 AM

चाईबासा : मतकमहातु के लोगों ने श्मशान भूमि पर अवैध निर्माण रुकवाने की मांग को लेकर रविवार को डीपीएस स्कूल के समक्ष धरना- प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि मतकमहातु मौजा के प्लॉट नंबर 958 व 959 की 7.66 एकड़ रकवा में गांव वालों की शमशाम भूमि अवस्थित है. इस पर डीपीएस स्कूल के प्राचार्य दीपेंद्र कुमार साहू की ओर से अवैध निर्माण कराया जा रहा है.

पिछले दिनों श्मशान पर जेसीबी चलाकर इसे साफ किया गया है. इसकी शिकायत थाने से लेकर एसडीओ तक की गयी है. लेकिन इस पर न तो सुनवायी हो रही है और न ही कार्रवाई. अगर प्रशासन इस दिशा में कार्रवाई नहीं करती है तो लोग इसके विरोध में सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे.

Next Article

Exit mobile version