पश्चिम िसंहभूम में लू लगने से दो की मौत

चक्रधरपुर में शादी की खरीदारी कर रहे नाना की लू से मौत मझगांव में लू लगने से राजमिस्त्री की हुई मौत चक्रधरपुर : पश्चिम िसंहभूम में रविवार को लू लगने से दो व्यक्ति की मौत हो गयी. चक्रधरपुर में शादी की खरीददारी करने बाजार आये 65 वर्षीय वृद्ध की मौत लू से हो गयी, जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 4:59 AM

चक्रधरपुर में शादी की खरीदारी कर रहे नाना की लू से मौत

मझगांव में लू लगने से राजमिस्त्री की हुई मौत
चक्रधरपुर : पश्चिम िसंहभूम में रविवार को लू लगने से दो व्यक्ति की मौत हो गयी. चक्रधरपुर में शादी की खरीददारी करने बाजार आये 65 वर्षीय वृद्ध की मौत लू से हो गयी, जबकि मझगांव से सटे पाटणा प्रखंड में राजमिस्त्री राजकिशोर की लू से मौत हो गयी. गम्हरिया प्रखंड के दुगधा पंचायत अंतर्गत बड़काटांड गांव निवासी केशव नायक नाती की शादी के लिए खरीददारी
करने दुल्हे के बड़े भाई वीरबांस निवासी मदन नायक के साथ चक्रधरपुर बाजार आद्रा ट्रेन से आये थे. रविवार दोपहर करीब 12 बजे बाजार में खरीदारी करने के दौरान अचानक केशव नायक को चक्कर आया और वे गिर पड़े. तबीयत बिगड़ते देख केशव नायक को इलाज के लिए रिक्शा से अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉ जीत लाल ने बताया कि जिस तरह से केशव नायक की मौत हुई है, लक्षण लू लगने के थे.
गरमी काफी है. संभवत: लू लगने से ही वृद्ध की मौत हुई है. बताते चलें कि शादी समारोह में केवल एक सप्ताह का समय बचा है. वे हाटगम्हरिया के रहने वाले थे.
वहीं मझगांव से सटे पाटणा प्रखंड के सअरापानी गांव में राजमिस्त्री राजकिशोर की लू लगने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार राजमिस्त्री के रूप में कार्य करने वाले राजकिशोर बरडिआ(36) शनिवार को काम के लिए घर से निकले थे.
दोपहर 11 बजे उसकी तबीयत बिगड़ गयी. जिस कारण वह काम छोड़कर घर चला आया था. घर में खटिया पर सोते ही वह बेहोश हो गया. गंभीर हालत में परिवार वालों ने उसे इलाज के लिए पाटणा अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. लू लगने से उसकी मौत होने की बात कही जा रही है.

Next Article

Exit mobile version