पोस्टरबाजी से खौफ में ग्रामीण
टेबो. नक्सली पोस्टर-बैनरों से पटा चाकी बाजार, पहुंची पुलिस बंदगांव : बंदगांव के टेबो वनक्षेत्र स्थित चाकी बाजार में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने रविवार रात पोस्टरबाजी की. इस दौरान पूरे बाजार क्षेत्र को पोस्टरों व बैनर से पाट दिया गया. सूचना पर सोमवार सुबह करीब आठ बजे टेबो पुलिस बाजार पहुंची और सभी पोस्टरों […]
टेबो. नक्सली पोस्टर-बैनरों से पटा चाकी बाजार, पहुंची पुलिस
बंदगांव : बंदगांव के टेबो वनक्षेत्र स्थित चाकी बाजार में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने रविवार रात पोस्टरबाजी की. इस दौरान पूरे बाजार क्षेत्र को पोस्टरों व बैनर से पाट दिया गया. सूचना पर सोमवार सुबह करीब आठ बजे टेबो पुलिस बाजार पहुंची और सभी पोस्टरों व बैनरों को जब्त कर लिया. वहीं इस पोस्टरबाजी से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मे दहशत है. पोस्टरों व बैनरों में महान नक्सलबाड़ी क्रांतिकारी शस्त्र किसान आंदोलन की 50वीं वर्षंगाठ समारोह को 23 से 29 मई तक मनाने की अपील की गयी है. वहीं वोट नहीं चोट पहुंचाने, कृषि क्रांति आदि से संबंधित बातें लिखी गयी है. पोस्टरों में निवेदक भाकपा माओवादी लिखा गया है.