मोटरसाइकिल सवार ने छात्रा को मारा धक्का, बाइक छोड़ भागा
चाईबासा : चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग पर लोहा पुल के पास बाइक की धक्के से छात्रा ज्योति बानरा घायल हो गयी, जिसका सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. धक्के से ज्योति के सिर पर चोट लगी है. इधर, धक्के मारने के बाद चालक बाइक छोड़ कर भाग गया. जानकारी अनुसार ज्योति बानरा मांगीलाल रूंगटा प्लस टू विद्यालय […]
चाईबासा : चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग पर लोहा पुल के पास बाइक की धक्के से छात्रा ज्योति बानरा घायल हो गयी, जिसका सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. धक्के से ज्योति के सिर पर चोट लगी है.
इधर, धक्के मारने के बाद चालक बाइक छोड़ कर भाग गया. जानकारी अनुसार ज्योति बानरा मांगीलाल रूंगटा प्लस टू विद्यालय की फर्स्ट इयर की छात्रा है. उसने बताया कि शाम पांच बजे परीक्षा देकर साइकिल से घर घाघरी जा रही थी. इसी दौरान उक्त घटना घटी. इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार मुफसिल थाना अंतर्गत संकोसाई निवासी है, उसका नाम मोनु बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और घायल का बयान लेकर बाइक सवार की खोज में जुट गयी.